बलिया में बुझ गए एक ही परिवार के दो चिराग, गंगा नदी में नहाते समय डूबे चचेरे भाई

बलिया में एक दर्दनाक हादसे में एक साथ एक ही परिवार को दो चिराग बुझ गए. यहां गंगा नदी में नहाते समय दो किशोर चचेरे भाई डूब गए. हालांकि दोनों के शव बरामद नहीं हुए हैं लेकिन उनका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement
गंगा नदी में नहाते समय डूबे चचेरे भाई (सांकेतिक तस्वीर) गंगा नदी में नहाते समय डूबे चचेरे भाई (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • बलिया,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक दर्दनाक हादसे में एक साथ एक ही परिवार को दो चिराग बुझ गए. यहां गंगा नदी में नहाते समय दो किशोर चचेरे भाई डूब गए. हालांकि दोनों के शव बरामद नहीं हुए हैं लेकिन उनका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

शादी में शामिल होने बलिया आए थे दोनों

दोनों चचेरे भाई मंगलवार को शिवपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत सेमरिया डेरा पुरवा गांव में एक शादी में शामिल होने आए थे, तभी शाम को यह घटना घटी. अधिकारियों ने बताया कि जय प्रकाश नगर के नई बस्ती दलजीत टोला निवासी 16 साल के प्रियांशु कुमार यादव और उसका 15 साल का चचेरा भाई डबलू यादव अपनी मौसी के घर आए थे. घटना उस समय हुई जब दोनों लड़के गंगा नदी में नहाने गए और कथित तौर पर गहरे पानी में चले गए. 

Advertisement

शवों के लिए तलाशी अभियान जारी

बैरिया के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी अभियान अभी भी जारी है और शव बरामद नहीं हुए हैं.

बता दें कि गांवों में नदी और पोखरों में इस तरह के कई मामले आए दिन सामने आते हैं जहां खेल- खेल में मालूम बच्चे नदी और तलाबों में डूब जाते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement