रेस्टोरेंट में हिडेन कैमरे से बनाते थे कपल्स के वीडियो..., औरैया में पिज्जा हब पर बड़ी कार्रवाई

औरैया में एक पिज्जा हब को सीज कर लिया गया है. यहां पिज्जा हब के मालिक हब के अंदर बने केबिनों में बैठने वाले लड़के लड़कियों के वीडियो बना कर वायरल करते थे. बिधूना कोतवाली पुलिस को मामले की शिकायत दी गई थी.

Advertisement
औरैया के पिज्जा हब में छापेमारी (file photo) औरैया के पिज्जा हब में छापेमारी (file photo)

सूर्य प्रकाश शर्मा

  • औरैया ,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक पिज्जा हब पर बड़ी करवाई हुई है. आरोप है कि पिज्जा हब के मालिक हब के अंदर बने केबिनों में बैठने वाले लड़के लड़कियों के वीडियो बना कर वायरल करते थे. बिधूना कोतवाली पुलिस को मामले की शिकायत दी गई थी.

पुलिस द्वारा पिज्जा हब पर की गई छापेमारी में पाया गया कि केबिन के अंदर छोटे-छोटे छेद बने हुए थे जिनसे वीडियो बनाए जाते थे.

Advertisement

क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें एक कंप्लेंट लेटर मिला था. उन्होंने बताया कि लेटर के अनुसार अछल्दा रोड पर जायका पिज्जा हब है जिसमें प्राइवेट केबिन बने हुए हैं. इस केबिन में जो भी लड़के लड़कियां आते हैं. उनके वीडियो बनाकर वायरल किए जाते हैं. क्षेत्राधिकारी व बिधूना इंस्पेक्टर मौके पर आकर पिज्जा हब को सीज कर लिया है। यहां से हसनैन और अयान नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है. 

बता दें कि हिडन कैमरे की मदद से किसी की प्राइवेसी हैक करने के कई मामले सामने आते हैं. कुछ माह पहले ही दिल्ली पुलिस ने करन नाम के एक लड़के को अपनी किराएदार छात्रा के बेडरूम और बाथरूम में बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्रा यूपीएससी की तैयारी कर रही थी और एक फ्लैट अकेले किराए पर लेकर रहती थी. जब कभी वह छुट्टी पर अपने घर जाती तो अपने फ्लैट की चाभी मकान मालिक के लड़के करन को देकर जाती थी. करन ने मौका देखकर करीब 3 महीने पहले पीड़िता के फ्लैट में दो कैमरे बल्ब होल्डर के अंदर फिट कर दिए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement