UP Weather: उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी के बीच इन जिलों में मिलेगी बारिश से राहत, जानें मौसम पर IMD का अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 13 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. आइये जानते हैं मौसम का पूरा हाल.

Advertisement
UP Weather UP Weather

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

उत्तर प्रदेश में दो तरह का मौसम देखने को मिल रहा है. राज्य का एक हिस्सा तो भीषण गर्मी और लू की चपेट में है तो वहीं दूसरे हिस्से में आंधी और बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 13 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

लखनऊ का मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज भी तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा. वहीं कल यानी 8 मई से 13 मई के बीच लखनऊ में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. बारिश होने से लखनऊ में दिन के पारे में गिरावट देखने को मिल सकती है.

है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते लखनऊ का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 



यूपी के इन जिलों में होगी बारिश

आईएमडी के अनुसार, आज यानी 7 मई से 13 मई के बीच अयोध्या, अयोध्या, सुल्तानपुर, बस्ती सिद्धार्थ नगर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा और बलरामपुर में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. 

Advertisement

इन कारणों से हो रही है बरसात
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों पर एक चक्रवाती परिसंचरण की संभावना है. इस सुविधा को बंगाल की खाड़ी से नमी मिलेगी. वहीं एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तरी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक फैलेगी.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

इसके अलावा प्रायद्वीपीय भारत(दक्षिण भारत) के अंदरूनी हिस्सों में एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ रेखा चलेगी. 09 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ के आगमन के साथ उत्तर भारत में गर्मी का बढ़ना रुक जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement