झुग्गियों में उर्दू की किताबें और VIP कैंप जैसी सुविधाएं... लखनऊ में घुसपैठियों के खिलाफ अभियान में खुलासा

लखनऊ के डालीबाग इलाके में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ यूपी पुलिस ने अभियान चलाया. इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. झुग्गियों में छापेमारी के दौरान जहां एक ओर संदिग्धों के आधार कार्ड असम के एक ही इलाके के मिले, वहीं दूसरी ओर उन झोपड़ियों में उर्दू की किताबें, बिजली के पंखे और कैंप जैसी सुविधाएं देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.

Advertisement
लखनऊ में अवैध झुग्गियों पर एक्शन. (Photo: ITG) लखनऊ में अवैध झुग्गियों पर एक्शन. (Photo: ITG)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 10 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ के डालीबाग में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी मूल के लोगों के खिलाफ पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया. जिन झोपड़ियों में रहने वाले खुद को अनपढ़ मजदूर बताते हैं, वहीं 'आजतक' की पड़ताल में उन झुग्गियों के अंदर उर्दू की कई किताबें, पंखे, बल्ब और VIP कैंप जैसी सुविधाएं मिलीं.

पुलिस टीम ने अचानक छापेमारी कर झुग्गियों में मौजूद लोगों के आधार कार्ड और NRC दस्तावेजों की जांच की. हैरानी की बात यह है कि लगभग सभी संदिग्धों के आधार कार्ड असम के बरपेटा जिले के ही निकले. पुलिस ने बताया कि दस्तावेजों की जांच के लिए असम पुलिस से संपर्क किया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये पहचान पत्र असली हैं या फर्जी तरीके से तैयार कराए गए हैं.

Advertisement

छापा मारने गई पुलिस टीम को कई झुग्गियों में ऐसी सुविधाएं मिलीं, जो सामान्य अस्थाई बस्तियों में नहीं दिखतीं. कई झोपड़ियों में बिजली की व्यवस्था, पंखे, बल्ब, चार्जिंग पॉइंट, यहां तक कि कुछ जगहों पर रहने की साफ-सुथरी व्यवस्था दिखी जो किसी अस्थायी VIP कैंप जैसी लग रही थी.

यह भी पढ़ें: UP: लखनऊ में बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई तेज, अवैध झुग्गियों पर मेयर ने की रेड

आजतक की टीम जब एक झुग्गी के अंदर पहुंची, तो वहां उर्दू भाषा की कई किताबें मिलीं. जबकि अधिकांश लोग खुद को अनपढ़ बताकर नगर निगम में मजदूरी करने का दावा करते हैं. इससे यह शक गहराया है कि कहीं दस्तावेजों के साथ-साथ पहचान की कहानी भी बनावटी तो नहीं.

पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच में जुट गई है कि कौन इन्हें यहां बसाता है, किसके जरिए दस्तावेज तैयार होते हैं और ये लोग शहर में किस तरह की गतिविधियों में शामिल हैं. फिलहाल पुलिस की छापेमारी जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement