गंगा स्नान के लिए बाइक से जा रहे थे 3 दोस्त, ट्रक ने कुचला, 2 की मौत

यूपी के उन्नाव में तीन दोस्त एक ही बाइक पर घर से गंगा स्नान के लिए निकले. रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई. वहीं तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement
उन्नाव सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत उन्नाव सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत

सूरज सिंह

  • उन्नाव ,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

उन्नाव में गंगा स्नान के लिए जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरअसल, तीन दोस्त एक बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे. रास्ते में एक ट्रक ने धक्का मार दिया. इनमें से एक दोस्त की हालत गंभीर है. यह घटना  बांगरमऊ थाना क्षेत्र के भुड्डू चौराहे बिल्हौर रोड की है.

हरदोई संडीला थाना क्षेत्र के मौलवीखेड़ा से तीन युवक एक मोटरसाइकिल से बिल्हौर नानामऊ घाट गंगा स्नान करने के लिए घर सुबह 3 बजे निकले थे. उन्नाव के बांगरमऊ बिल्हौर रोड पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई अरुण ने बताया कि उनका भाई शक्तिमान अपने दो मित्र शिवम और छोटेलाल के साथ घर वालों को बिना बताए हरदोई संडीला से बिल्हौर नानामऊ घाट गंगा स्नान के लिए निकल गया था. सुबह 4 बजे पुलिस ने फोन कर बताया कि एक्सीडेंट हुआ है. उसमे दो लोगों की जान चली गई है. 

बाइक के नंबर से मृतकों की पहचान की गई. मौके पर पहुंचकर देखा तो भाई शक्तिमान और उनका दोस्त शिवम की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी थी. वहीं छोटे लाल घायल है. घटना की जानकारी पुलिस ने फोन कर हमलोगों को दी. भाई घरवालों को बिना बताए ही गंगा स्नान के लिए  निकल गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement