उन्नाव में गंगा स्नान के लिए जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरअसल, तीन दोस्त एक बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे. रास्ते में एक ट्रक ने धक्का मार दिया. इनमें से एक दोस्त की हालत गंभीर है. यह घटना बांगरमऊ थाना क्षेत्र के भुड्डू चौराहे बिल्हौर रोड की है.
हरदोई संडीला थाना क्षेत्र के मौलवीखेड़ा से तीन युवक एक मोटरसाइकिल से बिल्हौर नानामऊ घाट गंगा स्नान करने के लिए घर सुबह 3 बजे निकले थे. उन्नाव के बांगरमऊ बिल्हौर रोड पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई अरुण ने बताया कि उनका भाई शक्तिमान अपने दो मित्र शिवम और छोटेलाल के साथ घर वालों को बिना बताए हरदोई संडीला से बिल्हौर नानामऊ घाट गंगा स्नान के लिए निकल गया था. सुबह 4 बजे पुलिस ने फोन कर बताया कि एक्सीडेंट हुआ है. उसमे दो लोगों की जान चली गई है.
बाइक के नंबर से मृतकों की पहचान की गई. मौके पर पहुंचकर देखा तो भाई शक्तिमान और उनका दोस्त शिवम की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी थी. वहीं छोटे लाल घायल है. घटना की जानकारी पुलिस ने फोन कर हमलोगों को दी. भाई घरवालों को बिना बताए ही गंगा स्नान के लिए निकल गया था.
सूरज सिंह