संभल में जमीन बंटवारे को लेकर सगे दो भाइयों में कहासुनी हो गई. इसके बाद एक भाई ने अपने ही बेटे से खुद पर गोली चलवाई. फिर छोटो भाई पर लगाया गोली मारने का आरोप लगा दिया. मामले की जांच में गोलीबारी प्रकरण फर्जी निकला एसपी ने खुद इसका खुलासा किया. यह मामला थाना धनारी इलाके के गढ़ा गांव का है.
यहां परिवारिक विवाद के चलते सगे भाई ने छोटे भाई को फंसाने की साजिश रच डाली और अपने ही बेटे से खुद पर गोली चलवाई. इसके बाद छोटे भाई पर गोली मारने का आरोप लगा दिया. इसके बाद पुलिस में अपने भाई के खिलाफ तहरीर दे दी.
इस मामले का खुलासा करते हुए संभाल के एसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि 27 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थाना धनारी इलाके के गढ़ा गांव मे पारिवारिक जमीन बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई के गोली मारी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सगे भाई सहित दो लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
इस मामले की गहनता से जांच कराने के लिए एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने टीम गठित कर एसओजी सर्विस लांस टीम लगाई. जब मामले की सघन जांच की गई, तो दोनों भाइयो में 5 लाख रुपये की लेनदेन और पारिवारिक घर के बंटवारे का मामला निकल कर आया. बड़े रफेदीन ने अपने छोटे भाई जमील को फंसाने की पूरी तैयारी की थी.
रफेदीन ने अपने ही बेटे अहसान से खुद पर गोली लगवा कर पुलिस को सूचना दी थी फिलहाल पुलिस ने पूरी घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी अहसान को अपने पिता को गोली मारने के आरोप में जेल भेजा गया और आरोपी अहसान से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद कर लिया.
अनूप कुमार