लखनऊ: स्कूली छात्रा को अगवा करने की कोशिश, नाकाम रहने पर आंख में डाला मिर्च पाउडर

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में छात्रा को किडनैप करने की कोशिश का मामला सामने आया है. स्कूल से घर वापस लौट रही एक बच्ची को बदमाशों ने अगवा करने का प्रयास किया. इस काम में जब वे नाकाम रहे तो लड़की के आंखों में मिर्च पाउडर डालकर फरार हो गए.

Advertisement
लखनऊ में स्कूली छात्रा को किडनैप करने की कोशिश (सोर्स - Meta AI) लखनऊ में स्कूली छात्रा को किडनैप करने की कोशिश (सोर्स - Meta AI)

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 15 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

लखनऊ में अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है. शहर के बीकेटी थाना क्षेत्र में कक्षा 6 में पढ़ने वाली एक बच्ची को बदमाशों ने किडनैप करने की कोशिश की. जब इसमें नाकाम रहे तो बदमाशों ने छात्रा की आंख में लाल मिर्च का पाउडर झोंक दिया और मौके से फरार हो गए. 

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्रा जब स्कूल से निकलकर घर जा रही थी, तभी कार सवार कुछ युवक वहां पहुंचे. उनलोगों ने कार रोकरकर जबरन लड़की को गाड़ी में बैठाने का प्रयास करने लगे. तब लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस वजह से बदमाश छात्रा को अगवा करने में विफल हो गए. 

Advertisement

बदमाशों ने बच्ची की आंखों में डाला मिर्च पाउडर
बदमाश इतने पर ही नहीं रुके. उनलोगों ने देखा कि अब वे बच्ची को किडनैप नहीं कर पाएंगे, तो उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए. इस कारण लड़की की आंखों में सूजन भी आ गया. 

कक्षा 6 की छात्रा को किडनैप करने का प्रयास
हैरान करने वाली बात ये है कि पुलिस शुरुआत में घटना को संदिग्ध मानकर अपना पल्ला झाड़ने में लगी हुई थी, लेकिन बाद में खुद एडीसीपी ने बयान जारी कर ये दावा किया कि बहुत जल्द सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना बीकेटी इलाके के गोहाना कला गांव की है. पीड़ित छात्रा एक सरकारी स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement