कन्नौज में दो अलग-अलग जगहों पर छज्जा टूटकर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना एक स्कूल की है. यहां एक बच्चा स्कूल के छज्जे में लटक रहा था. तभी वह टूटकर गिर गया. कंक्रीट के नीचे दब जाने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. दूसरी तरफ एक किसान की मौत अचानक मकान का छज्जा गिरने से उसके अंदर दबकर हो गई.
जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के अचनकापुर गांव में एक प्राथमिक विद्यालय है. वहां पर इसी गांव का रहने वाला 8 वर्षीय छात्र विमल पुत्र थर्मपाल गांव के ही कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी बीच खेलते-खेलते विमल स्कूल भवन के छज्जे पर लटकाने लगा. इससे छज्जा भरभरा कर उसके ऊपर गिर गया और उसके नीचे दबाकर उसकी मौत हो गई.
मलबे के अंदर दबा था छात्र
जैसे ही सूचना उसके परिजनों और गांव वालों को मिली, तो सभी लोग मौके पहुंचे. फिर बच्चे को बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं दूसरी घटना कन्नौज जिले के कस्बा समधन के मोहल्ला आजाद नगर में ग्राम तामियामऊ निवासी 50 वर्षीय किसान विजेंद्र पाल भैंस खरीदने के लिए आए थे. इसी बीच बातचीत के दौरान उनके ऊपर मकान का जर्जर छज्जा गिर गया. आनन फानन में उनको अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें घोषित कर दिया.
छज्जा गिरने से एक किसान की भी मौत
मौके पर पहुंचे एसडीम उमाकांत तिवारी ने बताया कि गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे. बारिश के दौरान स्कूल की पटिया जर्जर हो गई थी और इस पर बच्चे लटक रहे थे. इसकी वजह से पटिया बच्चे पर गिरने से उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया है और जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी.
नीरज श्रीवास्तव