UP: भाजपा नेता की निजी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, युवक पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अर्जुन कुमार चौहान की पारिवारिक फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बलिया,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अर्जुन कुमार चौहान की पारिवारिक फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार को रेवती थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर की है.

पुलिस में की शिकायत
अर्जुन कुमार चौहान ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि शैलेश कुमार पांडे नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर उनकी और उनके परिवार की एक निजी फोटो पोस्ट की और उसके साथ आपत्तिजनक व अपमानजनक टिप्पणी भी लिखी. चौहान ने कहा कि इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है और उनके परिवार की भावनाएं भी आहत हुई हैं.

Advertisement

किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हैं
अर्जुन चौहान बीजेपी युवा मोर्चा के दो बार जिला महामंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष के साथ ही बिशुनपुरा ग्राम पंचायत के प्रधान भी हैं. उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि आगे कोई व्यक्ति इस तरह की हरकत करने से पहले सोचें.

रेवती थाना प्रभारी प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि डिजिटल सबूतों को खंगाला जा रहा है और सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपित को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

पुलिस का कहना है कि यह मामला आईटी एक्ट और मानहानि से जुड़ा हुआ है, और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने आम लोगों से भी अपील की है कि सोशल मीडिया का उपयोग सोच-समझकर करें और किसी की निजता का उल्लंघन न करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement