IAS के बाद योगी सरकार ने किए 33 IPS अफसरों के ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश 19 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब 33 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. बीते दिन 8 जिलों के डीएम बदले गए थे और कई अधिकारियों की पोस्टिंग में बदलाव किया गया. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह बदलाव किए जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में अफसरों के तबादले का दौरा जारी है. पहले 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. अब योगी सरकार ने 33 आईपीएस अधिकारियों के तबादेल का नोटिफिकेशन जारी किया है. इनमें कुछ ऐसे भी अधिकारी हैं, जिनके ट्रांसफर में संशोधन किया गया है. बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी के उपाध्यक्ष जोगिंद्र सिंह को रामपुर का डीएम बनाया गया है. रामपुर भेजे गए संजय कुमार सिंह को पीलीभीत की कमान दी गई है.
Advertisement
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को 19 अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी की थी. अधिकारियों के ट्रांसफर माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है. बीते दिन जारी नोटिफिकेशन में आठ जिलों के डीएम बदले गए थे. गाजियाबाद के डीएम के रूप में इंद्र विक्रम सिंह को तैनात किया गया है. राकेश सिंह को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है. अलीगढ़ के डीएम के रूप में विशाख जी को भेजा गया है.
ताजा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 33 आईपीएस अधिकारी हैं, जिनकी पोस्टिंग में बदलाव किया गया है. 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी आकाश कुलहरि को संयुक्त पुलिस अधिकारी से पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. उनकी पोस्टिंग लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में ही रहेगी. इनके अलावा हृदेश कुमार को लखनऊ पुलिस उपायुक्त से वाराणसी का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है. वहीं श्रवण कुमार सिंह को कानपुर नगर का पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है. वह पहले लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त थे.
संतोष शर्मा