UP: योगी सरकार ने किए ताबड़तोड़ तबादले, कई जिलों के DM बदले, देखें लिस्ट

योगी सरकार ने सोमवार की देर रात 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनमें आठ जिलों के डीएम भी शामिल हैं. कई IAS अधिकारी एक ही स्थान पर तीन वर्ष की अवधि से तैनात थे.

Advertisement
यूपी IAS ट्रांसफर यूपी IAS ट्रांसफर

संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात कई जिलों के डीएम का तबादला कर दिया. इस लिस्ट में गाजियाबाद से लेकर जौनपुर के डीएम का नाम शामिल है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई जिलों के डीएम और विकास प्राधिकरण के वीसी (VC) बदले गए हैं. 

किसे, कहां मिली तैनाती? 

दरअसल, योगी सरकार ने सोमवार की देर रात 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनमें आठ जिलों के डीएम भी शामिल हैं. इंद्र विक्रम सिंह गाजियाबाद के जिलाधिकारी बनाए गए हैं. वहीं, राकेश सिंह कानपुर नगर के डीएम बनाए गए हैं. जबकि, विशाख जी को डीएम अलीगढ़  बनाया गया है. 

Advertisement

संजय कुमार सिंह रामपुर के जिलाधिकारी बने हैं और जौनपुर डीएम का पदभार रवींद्र मंदर को मिला है. वर्तमान डीएम जौनपुर अनुज झा को एसीईओ राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया है. 

बीके सिंह फर्रुखाबाद के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं. वहीं, वर्तमान DM फरुर्खाबाद संजय सिंह रामपुर भेजे गए हैं. श्रम विभाग में तैनात रही निशा आनंद को डीएम अमेठी बनाया गया है. वहीं, जोगिंदर कुमार पीलीभीत के डीएम बने हैं. 

इसी तरह बरेली विकास प्राधिकरण के वीसी मानिकनंदन बने हैं. मुरादाबाद नगर आयुक्त का पदभार दिव्याशु पटेल को दिया गया है. संजय चौहान नगर आयुक्त मुरादाबाद से नगर आयुक्त सहारनपुर बने हैं. राजेश राय विशेष सचिव गृह को DM कौशांबी बनाया गया है. जबकि, गजल भारद्वाज नगर आयुक्त सहारनपुर से सचिव यूपी भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड बनाए गए हैं. 

Advertisement

बता दें कि गाजियाबाद और रामपुर के डीएम को चुनाव आयोग की तैनाती की 3 साल की अवधि के मानक के तहत हटाया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement