उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को सुल्तानपुर पहुंचे. उन्होंने मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही हत्यारे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. इसी दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है.
दरअसल, 23 सितंबर को रंगदारी वसूलने के मामले में लंभुआ के सखौली गांव के रहने वाले डॉक्टर घनश्याम तिवारी की नारायणपुर गांव में पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. पीड़ित परिजनों से मिलने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक देर शाम डॉक्टर घनश्याम तिवारी के पैतृक घर पहुंचे. उन्होंने डॉक्टर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
बंद कमरे में परिजनों से की मुलाकात
इसके बाद ब्रजेश पाठक ने बंद कमरे में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए पाठक ने कहा कि ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है. घनश्याम तिवारी चिकित्सक परिवार से थे और ये हमारे विभाग की जिम्मेदारी है. परिवार ने हमसे अपनी व्यथा शेयर की है.
मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट ले जाएंगे
ब्रजेश पाठक ने कहा कि डॉक्टर घनश्याम तिवारी के हत्यारे बख्शे नहीं जाएंगे. मामले को हम फास्ट ट्रैक कोर्ट ले जाएंगे और आरोपी को सजा मिलेगी. वहीं परिजनों की मांग पूरी न होने पर उन्होंने कहा कि हमने बात की है. सरकार पीड़ित परिवार के साथ है.
डॉक्टर की पत्नी ने कही ये बात
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिलने के बाद डॉक्टर की पत्नी निशा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. सरकार साथ है. उपमुख्यमंत्री अपने वादे को पूरा करेंगे. डिप्टी सीएम ने आश्वस्त किया है कि उनकी मांग आगे रखी जाएगी और न्याय दिलाएंगे.
महेश शर्मा