UP में उन्माद फैलाने वाली धार्मिक किताबें छापने के आरोप में एक गिरफ्तार, ATS ने ग्रेटर नोएडा से पकड़ा

यूपी एटीएस ने ग्रेटर नोएडा से फरहान नबी सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है, जो धार्मिक उन्माद फैलाने वाली किताबें छापने और वितरित करने के आरोपी हैं. जांच में पता चला कि वह कई कंपनियों के माध्यम से विदेश से हवाला द्वारा लगभग 11 करोड़ रूपये मंगा रहा था. इस पैसे का इस्तेमाल अमरोहा और पंजाब में मदरसा व मस्जिदों के नाम पर जमीन खरीदने में किया गया. उस पर अवैध रूप से बांग्लादेशियों को शरण देने का भी आरोप है.

Advertisement
आरोपी ने करोड़ों की संपत्ति खरीदी है. (Photo: ITG) आरोपी ने करोड़ों की संपत्ति खरीदी है. (Photo: ITG)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ/ग्रेटर नोएडा,
  • 08 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रेटर नोएडा के कासना इलाके से फरहान नबी सिद्दीकी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उस पर धार्मिक और विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता और वैमनस्यता फैलाने वाली किताबों का प्रकाशन करने का आरोप है.

विदेशी फंडिंग और अवैध प्रकाशन का रैकेट
यूपी एटीएस को सूचना मिली थी कि गौतम बुद्ध नगर के कासना में एक निजी कंपनी में ऐसी किताबों का प्रकाशन किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य लोगों में धार्मिक उन्माद और वैमनस्य फैलाना है. साथ ही, इन गतिविधियों के लिए विदेश से हवाला और अन्य माध्यमों से पैसा मंगाया जा रहा था.

Advertisement

एटीएस की जांच में निम्नलिखित खुलासे हुए
कंपनियां: फरहान नबी सिद्दीकी, नासी तोर्बा और कुछ अन्य लोगों ने M/S Istanbul International Pvt Ltd., M/S Hakikat Vakfi Foundation, और M/S Real Global Express Logistic Pvt Ltd. नाम से कई कंपनियां खोली थीं.

प्रकाशन स्थल: Hakikat Printing Publication (पता: D-192, Site EPIP, कासना ग्रेटर नोएडा) से धार्मिक समूहों के बीच शत्रुता बढ़ाने वाली किताबें छापी जा रही थीं.

हवाला फंडिंग: इन कंपनियों में विदेश से हवाला समेत अन्य तरीकों से करोड़ों रुपये (लगभग ₹11 करोड़) मंगाए गए थे.

अवैध गतिविधियां: फरहान नबी सिद्दीकी पर आरोप है कि वह तुर्की और जर्मनी से आने वाले लोगों को बिना किसी सूचना के अपने यहां रुकवाता था. साथ ही, वह अवैध रूप से भारत आए बांग्लादेशियों को भी शरण देता था.

करोड़ों की संपत्ति खरीदी
जांच में पता चला कि फरहान नबी और नासी तोर्बा ने विदेश से प्राप्त करोड़ों रुपयों का उपयोग कर उत्तर प्रदेश के अमरोहा और पंजाब राज्य में मदरसा, मस्जिदों और अपनी कंपनियों के नाम पर जमीन खरीदी है.

Advertisement

इस मामले में, M/S Istanbul International Pvt Ltd के सह-निदेशक फरहान नबी सिद्दीकी को कासना, गौतम बुद्ध नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क और फंडिंग स्रोतों की गहन जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement