KBC-16 में पहुंचा किसान का बेटा... 13 सवालों का जवाब देकर जीते 25 लाख रुपये

उन्नाव के अंगने खेड़ा गांव के रहने वाले सुधीर वर्मा ने कौन बनेगा करोड़पति शो में कठिन सवालों के जवाब देकर 25 लाख रुपये की धनराशि जीती. सुधीर ने इस उपलब्धि से न सिर्फ पूरे उन्नाव जिले का बल्कि यूपी का भी नाम रोशन किया है. सुधीर के मुंबई से घर लौटते ही उन्हें सम्मानित करने वालों की कतार लग गई है.

Advertisement
KBC (Credit YouTube). KBC (Credit YouTube).

सूरज सिंह

  • उन्नाव,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के रहने वाले एक शख्स 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) सीजन 16 के शो में पहुंचा और 13 सवालों के जवाब देकर 25 लाख रुपये जीत लिए. उन्नाव के एक छोटे से गांव से निकलकर ख्वाबों की नगरी मुंबई पहुंचा डीएलएड कर रहे युवक का नाम सुधीर वर्मा है. वह एक किसान का बेटा है. मुंबई से घर पहुंचने पर परिजन बहुत खुश हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बांगरमऊ थाना क्षेत्र के अंगने खेड़ा गांव के रहने वाले सुधीर वर्मा ने कौन बनेगा करोड़पति शो में कठिन सवालों के जवाब देकर 25 लाख रुपये की धनराशि जीती. सुधीर ने इस उपलब्धि से न सिर्फ पूरे उन्नाव जिले का बल्कि यूपी का भी नाम रोशन किया है. सुधीर के मुंबई से घर लौटते ही उन्हें सम्मानित करने वालों की कतार लग गई है.

ये भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati: 7 करोड़ के 10 सवाल, क्या आपको पता है इनका जवाब?

किसान परिवार से आते हैं सुधीर कुमार

जिले के साथ-साथ उनके गांव वालों ने भी उन्हें सम्मानित किया है. सुधीर कुमार किसान परिवार से आते हैं. उनके पिता सिपाही लाल किसान हैं. सुधीर कुमार की प्रारंभिक शिक्षा उच्च प्राथमिक विद्यालय धन्ना पुरवा सकरौली से शुरू हुई और उन्होंने बीडीएस इंटर कॉलेज बांगरमऊ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास किया. फिलहाल सुधीर कुमार बीएससी करने के बाद डीएलएड कर रहे हैं.

Advertisement

अप्रैल 2024 में केबीसी में कराया था रजिस्ट्रेशन

बता दें कि सुधीर वर्मा दो भाई हैं. बड़े भाई का नाम कुलदीप वर्मा है, जो नौकरी न मिलने पर पिता के साथ खेती करते हैं. घर में एक छोटी सी किराने की दुकान भी है, जिसमें सुधीर खाली समय में बैठते हैं. सुधीर ने अप्रैल 2024 में केबीसी में रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके बाद उनसे मोबाइल पर कुछ सवाल पूछे गए, जिनका उन्होंने सही जवाब दिया.

14वें सवाल का जवाब नहीं दे पाए सुधीर

सुधीर ने 'आजतक' को बताया कि उनसे 15 दिनों तक मोबाइल के जरिए सवाल पूछे गए. फिर उसके बाद उन्हें ऑडिशन के लिए दिल्ली से कॉल आया. फिर दिल्ली के बाद उन्हें मुंबई में कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में बुलाया गया. जिसमें उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए 13 सवालों के जवाब दिए. लेकिन, वह ऐतिहासिक एपिसोड में पूछे गए 14वें सवाल का जवाब नहीं दे पाए. वह सिर्फ 25 लाख रुपए की धनराशि ही जीत पाए. यह प्रसारण 14 या 15 अगस्त को किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement