Kaun Banega Crorepati: 7 करोड़ के 10 सवाल, क्या आपको पता है इनका जवाब?

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, शो में पूछे गए कुछ दिलचस्प और कठिन 7 करोड़ रुपये के सवाल. आप भी इन्हें खेलना ट्राय कर सकते हैं. 

Advertisement
अमिताभ बच्चन, कौन बनेगा करोड़पति अमिताभ बच्चन, कौन बनेगा करोड़पति

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का पहला एपिसोड साल 2000 में ऑनएयर हुआ था. अमिताभ बच्चन ने इसे होस्ट किया था. आजतक हॉटसीट पर अमिताभ ही जमे हुए हैं. हालांकि, बीच में एक साल ऐसा भी आया, जब अमिताभ की जगह शाहरुख खान दिखाई दिए, लेकिन दर्शकों को बिग बी की आवाज में जो जोश और जज्बा नजर आया, उतना इम्प्रेस कर पाने में शाहरुख कामयाब नहीं रहे. 

Advertisement

अबतक 'केबीसी' के 15 सीजन सक्सेसफुली टीवी पर ऑनएयर हो चुके हैं. 12 अगस्त 2024 से सोनी टीवी पर इसका 16वां सीजन शुरू हो रहा है. सीजन की शुरुआत जब हुई थी तो इसमें सबसे ज्यादा राशि 1 करोड़ रुपये थी. धीरे-धीरे केबीसी के मेकर्स ने ये धनराशि बढ़ाकर 7 करोड़ कर दी. इस गेम शो का एक यूनिक पैटर्न रहा. एक सवाल के चार विकल्प. और इनमें से एक विकल्प सही. हर सही जवाब पर कंटेस्टेंट अगले पढ़ाव की ओर... और प्राइज मनी भी डबल.

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, शो में पूछे गए कुछ दिलचस्प और कठिन 7 करोड़ रुपये के सवाल. आप भी इन्हें खेलना ट्राय कर सकते हैं. 

1- भारतीय मूल की लीना गडे इनमें से कौन सी रेस जीतने वाली पहली महिला इंजीनियर हैं?
ए. इंडियानापोलिस 500
बी. 24 घंटे ले मान्स
सी. 12 घंटे सेब्रिंग
डी. मोनाको ग्रां प्री

Advertisement

सही जवाब: 24 घंटे ले मान्स

इस सवाल को कंटेस्टेंट जसनील कुमार ने खेला था. हालांकि, वो इसके सही जवाब को लेकर निश्चित नहीं थे, इसलिए उन्होंने गेम शो क्विट करने का फैसला लिया था. वो 1 करोड़ रुपये घर लेकर गए. 

2- सूरत में उतरने वाले पहले ब्रिटिश व्यापारी जहाज 'हेक्टर' की कमान किसने संभाली थी?
ए. पॉल कैनिंग
बी. विलियम हॉकिन्स
सी. थॉमस रो
डी. जेम्स लैंकास्टर

सही जवाब: विलियम हॉकिन्स

3- द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सुबेदार एनआर निक्कम और हवलदार गजेंद्र सिंह को किस शहर में आपूर्ति पहुंचाने के लिए रूस द्वारा रेड स्टार का ऑर्डर दिया गया था?
ए. तबरीज़
बी. साइडोन
सी. बतूमी
डी. अल्माटी

सही जवाब- तबरीज़

4- पद्म पुराण के अनुसार, किस राजा को एक हिरण के श्राप के कारण 100 साल तक बाघ के रूप में रहना पड़ा था?
ए. क्षेमधुर्ति
बी. धर्मदत्त
सी. मिथध्वज
डी. प्रभंजना

सही जवाब: प्रभंजना

5- डॉ. बीआर अंबेडकर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में कौन सी थीसिस जमा की थी, जिसके लिए उन्हें 1923 में डॉक्टरेट की उपाधि मिली थी?
ए. द वांट एंड मीन्स ऑफ इंडिया
बी. द प्रॉब्लम ऑफ द रुपी
सी. नेशनल डिविडेंड ऑफ इंडिया
डी. द लॉ एंड लॉयर्स

सही जवाब- द प्रॉब्लम ऑफ द रुपी

Advertisement

6- 1972 में इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच हुई ऐतिहासिक भारत-पाक वार्ता शिमला में किस स्थान पर हुई थी?
ए. वाइसराय लॉज
बी. गॉर्टन कैसल
सी. बार्न्स कोर्ट
डी. सेसिल होटल

सही जवाब- बार्न्स कोर्ट

7- महात्मा गांधी की मदद से 20वीं शताब्दी की शुरुआत में डरबन, प्रिटोरिया और जोहान्सबर्ग में स्थापित तीनों फुटबॉल क्लबों का क्या नाम था?
ए. ट्रुथ सीकर्स
बी. नॉन-वायलेंट्स
सी. पैसिव रेसिस्टर्स
डी. नॉन को-ऑपरेटर्स

सही जवाब- पैसिव रेसिस्टर्स

8- कौन सा एकमात्र पक्षी है, जिसकी पाचन प्रणाली गाय की तरह वनस्पति को धीमा करती है, जिससे वह विशेष रूप से पत्तियों और कलियों को खा सकता है?
ए. शूबिल स्टॉर्क
बी. होत्जिन
सी. शोवलर
डी. गैलापागोस कॉर्मोरेंट

सही जवाब- होत्जिन

9- इनमें से कौन सा नाम अकबर के तीन पोतों में से नहीं है, जिन्हें जेसुइट पुजारियों को सौंपने के बाद कुछ समय के लिए ईसाई धर्म में परिवर्तित कर दिया गया था?
ए. डॉन फेलिप
बी. डॉन हेनरिक
सी. डॉन कार्लोस
डी. डॉन फ्रांसिस्को

सही जवाब- डॉन फ्रांसिस्को

10- 1817 में लॉन्च किया गया, वाडिया ग्रुप द्वारा बॉम्बे में बनाया गया कौन सा जहाज अभी भी तैरता हुआ सबसे पुराना ब्रिटिश युद्धपोत है?
ए. एचएमएस मिंडेन
बी. एचएमएस कॉर्नवालिस
सी. एचएमएस त्रिंकोमाली
डी. एचएमएस मीन

Advertisement

सही जवाब- एचएमएस त्रिंकोमाली

इतिहास, साइंस, साहित्य और कई टॉपिक्स को कवर करते हुए इन प्रश्नों को कंटेस्टेंट्स ने खेला. कुछ सही जवाब देकर 7 करोड़ जीते तो कुछ क्विट कर गए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement