सुबह बेटी को विदा कराने गया था पिता, शाम को ससुराल से लाया लाश; बिलख पड़े मां-भाई

UP News: उन्नाव जनपद में रहने वाली एक विवाहित महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतका के पिता ने ससुरालवालों पर मारपीट के बाद जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है. जानिए पूरा मामला...

Advertisement
विवाहित बेटी की मौत पर बिलखते परिजन. विवाहित बेटी की मौत पर बिलखते परिजन.

विशाल सिंह चौहान

  • उन्नाव ,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

UP News: उन्नाव जनपद के सिविल लाइन मोहल्ला की रहने वाली विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

कोतवाली इलाके के रमदेई खेड़ा निवासी मृतका के पिता उदयभान अवस्थी ने Aajtak को बताया, शुक्रवार सुबह हम 11 बजे बेटी को लेने आए थे. मगर ससुरालवालों ने नहीं भेजा. उसके बाद शाम 4 बजे फोन किया कि आपकी बेटी ने जहर खा लिया है. जब हम दोबारा आए तो दरवाजा बंद था. फिर जैसे-तैसे दरवाजा खोलकर बेटी को हम और हमारा लड़का लेकर के अस्पताल में भर्ती कराने ले गए.

Advertisement

आरोप है कि बेटी को ससुरालवाले इलाज के लिए भी नहीं ले गए थे. मायकेवालों ने बेहोशी की हालत में उसे कब्बाखेड़ा स्थित एक निजी नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बेटी की मौत से परिजन बदहवास हो गए. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

पोस्टमार्टम के बाद मायके लाया गया विवाहिता का शव.

वहीं, विवाहिता की जहर से मौत की सूचना सदर कोतवाली पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

'नौकरानी बनाकर रखते थे'

मृतका के पिता का आरोप है कि दामाद और सास उनकी बेटी को नौकरानी की तरह रखते थे. उसे मायके भी नहीं भेजते थे. एक बार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. कुछ दिन सब ठीक रहा, उसके बाद फिर जहर खिलाकर उसे मार डाला. दामाद ने जहर खिलाया था. घटना के एक दिन पहले बेटी को मारा पीटा गया था. हमने FIR दर्ज करा दी है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद लड़की का शव लेकर घर आ गए हैं.

Advertisement
रोते-बिलखते मृतका के मायकेवाले.

घटना की जानकारी पर सीओ सिटी उन्नाव आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे. सीओ ने मामले पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

सीओ सिटी ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement