उन्नाव में पुलिस का बड़ा एक्शन... 38 आरोपियों के खिलाफ 11 गैंगस्टर एक्ट के तहत केस, 32 जेल में बंद

उन्नाव पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 38 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत 11 मुकदमे दर्ज किए हैं. इनमें से 32 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि बाकी 6 के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. यह कदम जिले में अपराध पर नकेल कसने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

Advertisement
उन्नाव में पुलिस का बड़ा एक्शन. (Representational image) उन्नाव में पुलिस का बड़ा एक्शन. (Representational image)

सूरज सिंह

  • उन्नाव,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले (Unnao) में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 38 लोगों पर एक साथ गैंगस्टर एक्ट के तहत 11 मामले दर्ज किए हैं. यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इन 38 आरोपियों में से 32 को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि बाकी 6 लोगों के खिलाफ जांच और कानूनी प्रक्रिया जारी है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भूकर के नेतृत्व में जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. एसपी भूकर के निर्देश पर जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह कदम उठाया गया. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद यह कार्रवाई की गई है. जिन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की ये कार्रवाई की गई है, वे लूट, गौकशी व अन्य जघन्य अपराधों में लिप्त रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन... 6 करोड़ की संपत्ति जब्त, गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन

एसपी दीपक भूकर ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कोई भी थानाध्यक्ष लापरवाही करता पाया गया तो उसे तत्काल थाने से हटा दिया जाएगा. पुलिस की इस सख्ती से अपराधियों में डर पैदा होगा और आम जनता को सुरक्षित माहौल मिल सकेगा.

Advertisement

पुलिस ने जिले में अपराधियों की सूची तैयार कर उनका विस्तृत विश्लेषण किया. इन 38 लोगों में कई ऐसे हैं, जो पहले से ही गंभीर अपराधों में लिप्त रहे हैं. पुलिस ने इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर एक्शन लिया है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इसके अलावा, जिले में अपराध पर काबू पाने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement