'अतीक के एक लड़के की हत्या हो सकती है...' रामगोपाल यादव ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश पुलिस पर आरोप लगाते हुए सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि प्रयागराज की घटना में असल आरोपी नहीं मिल रहे हैं, दबाव है कि मारो जो पकड़ में आ जाएगा उसको मार देंगे, अतीक अहमद के स्कूल में पढ़ने वाले दो लड़कों को तो पहले ही दिन पकड़ ले गए, उनमें से एक की हत्या हो सकती है... आप देख लेना.

Advertisement
सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव

अमित तिवारी

  • इटावा,
  • 07 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की सरेआम हत्या के मामले में आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद के नाबालिग बेटों के बचाव में समाजवादी पार्टी (सपा) आ गई है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अतीक के एक लड़के की हत्या हो सकती है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस पर आरोप लगाते हुए सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि प्रयागराज की घटना में असल आरोपी नहीं मिल रहे हैं, दबाव है कि मारो जो पकड़ में आ जाएगा उसको मार देंगे, अतीक अहमद के स्कूल में पढ़ने वाले दो लड़कों को तो पहले ही दिन पकड़ ले गए, उनमें से एक की हत्या हो सकती है... आप देख लेना.

एनकाउंटर पर रामगोपाल का सवाल

एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि संविधान जीवन देने का मौलिक अधिकार देता है, किसी का जीवन आप ले नहीं सकते हैं, विधि सम्मत तरीके के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है, पुलिस पकड़ ले फिर एनकाउंटर करे तो यह दंडनीय अपराध है, आज नहीं तो कल दूसरी व्यवस्था बनेगी.

Advertisement

'अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा होगा'

सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि यह जो फर्जी एनकाउंटर करने वाले लोग हैं नेता सब बच जाते हैं, अधिकारी इन पर हत्या का मुकदमा कायम होगा. लोकसभा चुनाव को लेकर सपा की रणनीति पर रामगोपाल यादव ने कहा कि 2024 के चुनाव की रणनीति तैयार है, राष्ट्रीय अध्यक्ष बताएंगे, हम लोग नहीं बताएंगे, हम तैयार हैं.

होली पर याद आए नेताजी

मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि होली के त्यौहार पर नेताजी की कमी सभी को खलेगी, नेताजी ने ही होली पर फूलों की होली शुरू करवाई थी, अब जब भी कोई कार्यक्रम होंगे सभी को नेताजी की याद आएगी. रामगोपाल यादव ने योगी सरकार पर निशाना भी साधा.

'किसान विरोधी है डबल इंजन सरकार'

सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि किसान विरोधी डबल इंजन की सरकार है, आलू के साथ-साथ गेहूं की फसल पर भी यही हाल होने वाला है, दिल्ली लखनऊ में बैठे लोगों को मालूम हो गया है कि किसान कुछ बिगाड़ नहीं सकता है, विदेश से फसलें मंगाने में सरकार को अधिक लाभ होता है, कमीशन मिल जाता है.

गायब हैं अतीक के दो नाबालिग बेटे

Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड के बाद जहां ढाई लाख के इनामी अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में छापेमारी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ अतीक के दोनों नाबालिग बेटे कहां है? इसको लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. अतीक की पत्नी शाइस्ता ने कोर्ट में अर्जी लगाई कि उसके बेटे बाल संरक्षण गृह में नहीं हैं.

वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने लिखित तौर पर कोर्ट को बताया दोनों नाबालिग बेटे उसे सड़क पर लावारिस घूमते मिले, जिनको बाल संरक्षण गृह में दाखिल कर दिया गया. अब सवाल कि जब दोनों नाबालिग लड़के बाल संरक्षण गृह में नहीं है तो आखिर कहां है? इस मामले में सीजेएम कोर्ट ने एक बार फिर प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है. सुनवाई 10 मार्च को होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement