दो बीवियां, एक पति और करवाचौथ... तीन महीने पहले दूसरी शादी करने वाले शख्स की क्या है कहानी

यूपी के आगरा में एक शादीशुदा शख्स को एक महिला से प्यार हो गया. उसने तीन महीने पहले मंदिर में शादी कर ली. अब उसकी दोनों पत्नियां एक ही छत के नीचे प्यार से रहती हैं. पहली पत्नी के बच्चे भी हैं. बीते रोज दोनों पत्नियों ने अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखा और छलनी से पति का चेहरा देख व्रत खोला.

Advertisement
दो पत्नियों ने पति के लिए रखा करवाचौथ का व्रत. दो पत्नियों ने पति के लिए रखा करवाचौथ का व्रत.

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में रहने वाले रामबाबू निषाद की दो पत्नियां (two wives) हैं. दोनों ने एक दूसरे को बहन मान लिया है और प्यार से एक साथ रहती हैं. बीते रोज दोनों ने अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. चांद का दीदार करने के बाद छत पर एक साथ छलनी से पति का चेहरा देखा और व्रत खोला. 

Advertisement

दरअसल, रामबाबू निषाद की पहली शादी शीला देवी के साथ 8 साल पहले हुई थी. शीला के बच्चे भी हैं. इसके बाद रामबाबू को मन्नू देवी नाम की महिला से इश्क (Love) हो गया. दोनों के बीच बातचीत होती रही. ये सिलसिला काफी समय तक चलता रहा. ये बात रामबाबू के घर में भी पता चल गई. तीन महीने पहले मंदिर में रामबाबू ने मन्नू देवी से शादी कर ली. इस शादी से रामबाबू की पहली पत्नी शीला को एतराज नहीं हुआ. इस बार मन्नू देवी का रामबाबू के लिए पहला करवा चौथ था.

यहां देखें वीडियो

शीला और मन्नू ने एक साथ अपने पति रामबाबू निषाद के लिए व्रत रखा और लंबी उम्र के लिए कामना की. मन्नू देवी का कहना है कि हम दोनों ने एक दूसरे को अपनी बहन मान लिया है और आपस में खुशी-खुशी रहते हैं. शीला देवी के बच्चे भी हैं, जिन्हें मन्नू देवी अपने बच्चे मानती हैं. ये सब हंसी-खुशी एक ही छत के नीचे रहते हैं.

Advertisement

राजस्थान में दो सगी बहनों से युवक ने रचाया था विवाह

बता दें कि इससे पहले राजस्थान में एक युवक ने दो सगी बहनों से शादी रचाई थी. यह मामला टोंक जिले का था. यहां हरिओम मीणा नाम के युवक ने दो बहनों के साथ विवाह रचाया था, जो चर्चा का विषय बन गया था. खास बात यह थी कि इस विवाह के बाकायदा निमंत्रण पत्र छापकर बांटे गए थे. इस अनूठे विवाह में हरिओम का पूरा परिवार, दोस्त और समाज के लोग शामिल हुए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement