उत्तर प्रदेश के जालौन में अत्यधिक कोहरे की वजह से दो छात्राएं ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बुरी तरह घायल हैं. पुलिस ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गई और दूसरी घायल है. दोनों लड़कियां पढ़ने के लिए अपने कोचिंग सेंटर जा रही थीं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो सहेलियां वर्षा (18) और काजोल (17) उरई इलाके में अपने कोचिंग सेंटर जाने के लिए अजनारी रेलवे क्रॉसिंग पार करने की कोशिश कर रही थीं, तभी एक अज्ञात ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि काजोल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वर्षा को गंभीर चोटें आईं हैं.
रेलवे क्रॉसिंग के पास रहने वाले लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल वर्षा को उरई के मेडिकल कॉलेज पहुंचाया और काजोल के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि वर्षा को आगे के इलाज के लिए कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
बता दें कि कोहरे ने देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में सड़क और रेल यातायात को प्रभावित किया है. रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनों के शेड्यूल पर असर पड़ा है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में "बहुत घना" कोहरा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी धुंध की वजह से विजिबलिटी खराब हुई है. जम्मू, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार और असम और उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा रहेगा.
aajtak.in