उत्तर प्रदेश का फतेहपुर जिला ट्रिपल मर्डर से दहल उठा, जहां आज सुबह किसान नेता पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह व भाई रिंकू सिंह की गोलियों से भूनकर कर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह व उसके साथियों पर लगा है. वर्तमान में मृतक पप्पू सिंह की मां ग्राम प्रधान हैं. फिलहाल, पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों और परिजनों में जबरदस्त आक्रोश है. वे शव को उठाने नहीं दे रहे हैं. पुलिस अफसर समझाने में जुटे हैं. आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस टीम लग गई है. माहौल बेहद तनावपूर्ण है. पूरा मामला जिले के हथगाव थाना क्षेत्र के आखिरी गांव का है.
दरअसल, घटना मंगलवार सुबह की है जब रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर मृतक और हमलावर पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते इस कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि इसी दौरान ट्रैक्टर सवार पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और उसके साथियों ने लाइसेंसी राइफल से फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पप्पू सिंह, अभय सिंह और रिंकू सिंह की मौके पर मौत हो गई.
मृतक किसान नेता पप्पू सिंह की मां रामदुलारी वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं, जबकि मुन्नू सिंह पूर्व प्रधान है. दोनों पक्षों में काफी समय से रंजिश थी. पहले भी विवाद हुआ था. लेकिन किसी को क्या पता ये विवाद एक दिन तीन लोगों की जान ले लेगा. फिलहाल, सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. लेकिन मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने उन्हें शव उठाने से रोक दिया. परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हैं.
घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर के एसपी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
धवल जायसवाल (एसपी, फतेहपुर) ने बताया हथगाव क्षेत्र के आखिरी गांव में आज पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई की तीन व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई. घटनास्थल से अभय सिंह, पप्पू सिंह, रिंकू सिंह के गोली लगे शव बरामद हुए. उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी. समस्त उच्च अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. परिजनों से सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर प्राप्त कर ली गई. इसमें तीनों मुख्य आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
नीतेश श्रीवास्तव