चंदौली में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 2 की दर्दनाक मौत और 10 घायल

चंदौली में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची. एसडीएम ने कहा है कि मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत पांच-पांच लाख रुपये और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत तीस-तीस हजार रुपये दिए जाएंगे. 

Advertisement
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की मौत, 10 घायल. ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की मौत, 10 घायल.

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के चंदौली में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक और घायल बनवासी मजदूर हैं, जो चंदौली के जंगली इलाके नौगढ़ के रहने वाले हैं. जिला प्रशाशन ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा की है.

Advertisement

दरअसल, चंदौली के नौगढ़ इलाके में जंगली झाड़ियों को साफ करने का काम चल रहा था. इसमें क्षेत्रीय मजदूरों को लगाया गया था. शाम के वक्त काम खत्म करने के बाद नौगढ़ थाना क्षेत्र के जमसोती और अगल-बगल के गांव के मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर अपने घरों को वापस लौट रहे थे. 

ये भी पढ़ें- MP: नए ट्रैक्टर का पूजन कराने जटाशंकर धाम आए थे श्रद्धालु, हादसे में 3 की मौत, 32 लोग घायल

 

ट्रैक्टर गोड़टूटवा गांव के पास पहुंचा ही था कि अनियंत्रित हो गया. इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार एक दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें जामसूति गांव के रहने वाले अजय और बसंत नाम के दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जैसे ही इस हादसे की जानकारी इन मजदूरों के गांव में हुई तो कोहराम मच गया. क्षेत्रीय विधायक के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी अस्पताल में पहुंचे. घायलों का हाल जाना. 

इस हादसे में जान गवाने वाले अजय और बसंत के परिजनों को जिला प्रशासन ने आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. एसडीएम नौगढ़ आलोक कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत पांच-पांच लाख रुपये और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत तीस-तीस हजार रुपये दिए जाएंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement