UP: 65 वर्षीय दलित वारंटी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में मंगलवार को 65 वर्षीय वारंटी राम किशुन की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है.

Advertisement
पुलिस हिरासत में राम किशुन की मौत हो गई. (फाइल फोटो) पुलिस हिरासत में राम किशुन की मौत हो गई. (फाइल फोटो)

आलमगीर

  • संत कबीर नगर,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के नगुआ गांव में एक दलित वारंटी की पुलिस हिरासत में संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक राम किशुन (उम्र लगभग 65 वर्ष) पर 2011 में हुए एक मारपीट के मामले में न्यायालय से वारंट जारी हुआ था. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मंगलवार सुबह उन्हें जबरन घर से उठाया, जबकि वह गंभीर रूप से बीमार थे.

Advertisement

परिजनों के मुताबिक, सोमवार शाम पुलिस ने गांव के दो लोगों मतई और राम किशुन को वारंट का हवाला देकर चौकी में पेश होने का निर्देश दिया था. अगले दिन सुबह करीब 8 बजे शनिचरा बाबू चौकी के प्रभारी दो सिपाहियों के साथ पहुंचे और राम किशुन को जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर चौकी ले गए. बीमार राम किशुन को दवा तक नहीं खाने दी गई.

यह भी पढ़ें: संत कबीर नगर में 3.25 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले का पर्दाफाश, 46 संस्थानों के खिलाफ केस दर्ज

चौकी पहुंचते ही उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें पास के एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया. मगर, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजन का आरोप है कि इसके बाद पुलिस शव को क्लिनिक में ही छोड़कर वहां से निकल गई. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए और नगुआ गांव में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Advertisement

राम किशुन के चार बेटे दिल्ली में काम करते हैं, उनकी अनुपस्थिति में परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. घंटों बाद अधिकारियों की समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. परिजनों के आरोपों की भी जांच कराई जा रही है. फिलहाल, नगुआ गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement