उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्लामा इकबाल हॉल में 12वीं कक्षा के छात्र ने पैगंबर पर विवादित टिप्पणी की. इसको लेकर छात्र के खिलाफ थाना सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही छात्र को प्रिंसिपल ने सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र को हॉस्टल के अंदर अन्य छात्रों ने जमकर पीटा भी है.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डिप्टी प्रॉक्टर अली नवाज जैदी ने बताया है कि अल्लामा इकबाल हॉल में सोमवार को एक वाक्या हुआ था, जिसमें कुछ बच्चों ने आरोप लगाया था कि पैगंबर को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इसके बाद छात्रों में भारी आक्रोश था. हालांकि, प्रॉक्टर और उनकी टीम वहां मौजूद थी. इसके चलते उस बच्चे के साथ कोई भी घटना नहीं होने दी.
छात्र को कर दिया गया सस्पेंड
इसके बाद हमारी टीम भी पहुंच गई थी. उस बच्चे को निकाल कर वहां से ले आई थी. पूछताछ की गई. इसके बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. बच्चों का कहना था कि इसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. इसको देखते हुए तत्काल उसे सस्पेंड कर दिया है. इसके बाद भी छात्र इकट्ठा होकर प्रॉक्टर ऑफिस आ गए थे. छात्रों की मांग थी FIR की जाए.
छात्रों की मांग पर दर्ज कराई एफआईआर
डिप्टी प्रॉक्टर ने ये आगे बताया कि छात्रों की मांग पर हम लोगों ने एफआईआर दर्ज करा दिया है. टिप्पणी करने वाले बच्चे का नाम हाजमा है और 12th का छात्र है. वह बिजनौर का रहने वाला है. हमारी जानकारी में यह है कि टिप्पणी करने वाले बच्चे के साथ किसी ने मारपीट नहीं की है. केवल छात्र उस बच्चे को घेर कर रख रहे थे और मांग कर रहे थे इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
मामले में CO ने कही ये बात
सीओ सुमन कनौजिया ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्लामा इकबाल हॉल में एक छात्र ने विवादित धार्मिक टिप्पणी की थी. इसको लेकर मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, यूनिवर्सिटी में शांति कायम है.
शिवम सारस्वत