AMU में 12वीं के छात्र ने पैगंबर पर की विवादित टिप्पणी, प्रिंसिपल ने किया सस्पेंड  

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने पैगंबर पर विवादित टिप्पणी की. इसको लेकर छात्र के खिलाफ थाना सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही छात्र को प्रिंसिपल ने सस्पेंड कर दिया है. आरोप है कि आरोपी छात्र को हॉस्टल के अंदर अन्य छात्रों ने जमकर पिटाई भी की है.

Advertisement
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी(फाइल फोटो). अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी(फाइल फोटो).

शिवम सारस्वत

  • अलीगढ़,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्लामा इकबाल हॉल में 12वीं कक्षा के छात्र ने पैगंबर पर विवादित टिप्पणी की. इसको लेकर छात्र के खिलाफ थाना सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही छात्र को प्रिंसिपल ने सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र को हॉस्टल के अंदर अन्य छात्रों ने जमकर पीटा भी है.  

Advertisement

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डिप्टी प्रॉक्टर अली नवाज जैदी ने बताया है कि अल्लामा इकबाल हॉल में सोमवार को एक वाक्या हुआ था, जिसमें कुछ बच्चों ने आरोप लगाया था कि पैगंबर को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इसके बाद छात्रों में भारी आक्रोश था. हालांकि, प्रॉक्टर और उनकी टीम वहां मौजूद थी. इसके चलते उस बच्चे के साथ कोई भी घटना नहीं होने दी.

छात्र को कर दिया गया सस्पेंड

इसके बाद हमारी टीम भी पहुंच गई थी. उस बच्चे को निकाल कर वहां से ले आई थी. पूछताछ की गई. इसके बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. बच्चों का कहना था कि इसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. इसको देखते हुए तत्काल उसे सस्पेंड कर दिया है. इसके बाद भी छात्र इकट्ठा होकर प्रॉक्टर ऑफिस आ गए थे. छात्रों की मांग थी FIR की जाए.

Advertisement

छात्रों की मांग पर दर्ज कराई एफआईआर

डिप्टी प्रॉक्टर ने ये आगे बताया कि छात्रों की मांग पर हम लोगों ने एफआईआर दर्ज करा दिया है. टिप्पणी करने वाले बच्चे का नाम हाजमा है और 12th का छात्र है. वह बिजनौर का रहने वाला है. हमारी जानकारी में यह है कि टिप्पणी करने वाले बच्चे के साथ किसी ने मारपीट नहीं की है. केवल छात्र उस बच्चे को घेर कर रख रहे थे और मांग कर रहे थे इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

मामले में CO ने कही ये बात

सीओ सुमन कनौजिया ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्लामा इकबाल हॉल में एक छात्र ने विवादित धार्मिक टिप्पणी की थी. इसको लेकर मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, यूनिवर्सिटी में शांति कायम है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement