डिमांड पर वाहन चुराकर करते थे सप्लाई... नोएडा में पकड़ा गया ऑटो लिफ्टर गैंग, 34 वाहन बरामद

नोएडा पुलिस (Noida Police) ने ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो डिमांड पर वाहन चुराता और उन्हें सप्लाई करता था. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं. इन आरोपियों के पास से चोरी के 33 वाहन बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.

Advertisement
नोएडा में पकड़ा गया ऑटो लिफ्टर गैंग. (Representational image) नोएडा में पकड़ा गया ऑटो लिफ्टर गैंग. (Representational image)

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में एक्टिव चार ऑटो लिफ्टरों (Auto lifter) को नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गिरफ्तार किया है. नोएडा पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 33 चोरी के दोपहिया वाहन और एक ई-रिक्शा बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि जो वाहन बरामद हुए हैं, उनमें आधे से ज्यादा चोरी के मामले एनसीआर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुलिस उपायुक्त (नोएडा) विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-113 पुलिस स्टेशन और सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन की टीम ने दो अलग-अलग अभियान चलाकर आरोपियों को अरेस्ट किया है. उन्होंने बताया कि दो आरोपी 50 वर्षीय अनूप मावी और 35 वर्षीय देव कुमार उर्फ ​​देवा को सेक्टर-113 पुलिस स्टेशन की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. इन आरोपियों के पास से 19 बाइक बरामद की गईं हैं.

यह भी पढ़ें: धोखेबाज निकला डॉग, चोर संग कर ली दोस्ती, मालिक की एक लाख की बाइक चोरी- VIDEO वायरल

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अनूप मावी का आपराधिक इतिहास है. उसके खिलाफ गाजियाबाद और दिल्ली के विभिन्न थानों में 42 मामले दर्ज हैं, जबकि देव कुमार उर्फ देवा के खिलाफ 9 केस दर्ज हैं. इनमें डकैती, वाहन चोरी, हत्या का प्रयास और आबकारी अधिनियम तथा शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन के मामले शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 15 हजार में बुलेट, 9 हजार में स्प्लेंडर... Noida में पकड़ा गया बाइक लिफ्टर गैंग, "15 हजार में बुलेट, 9 हजार में स्प्लेंडर... Noida में पकड़ा गया बाइक लिफ्टर गैंग, NCR से चुराकर इन जिलों में बेचते थे वाहन

इसके अलावा दूसरा मामला सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन का है. यहां पुलिस टीम ने 19 वर्षीय अनिमेष उर्फ ​​अन्नी और 20 वर्षीय शिवम को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से 11 बाइक, तीन स्कूटर और एक ई-रिक्शा बरामद किया गया है. डीसीपी ने बताया कि आरोपी कुख्यात चोर हैं, जो डिमांड के अनुसार चोरी के वाहन सप्लाई करते थे. वाहनों को चुराकर बाजारों में भी बेचते थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement