'अंकल, पापा को छोड़ दीजिए...', एक बाइक पर 6 बच्चे... पुलिस ने पकड़ा तो मासूम बेटा लगाने लगा गुहार

ट्रैफिक पुलिस की निगाह एक बाइक पर पड़ी तो वो हैरान रह गए. क्योंकि, उसपर 6 बच्चों के साथ एक शख्स फर्राटा भर रहा था. यानि एक बाइक पर 7 लोग सवार थे.

Advertisement
एक बाइक पर 6 बच्चे बैठाकर ले जा रहा था शख्स एक बाइक पर 6 बच्चे बैठाकर ले जा रहा था शख्स

aajtak.in

  • वाराणसी ,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में एक शख्स को बाइक पर 6 बच्चों को बैठाकर सफर करते हुए दिखाया गया है. फोटो देखने के बाद यूजर्स शख्स पर भड़क उठे. उन्होंने ट्रैफिक नियम तोड़ने और बच्चों की जान जोखिम में डालने के लिए शख्स पर एक्शन की मांग की है. बताया जा रहा है कि 6 बच्चों को बाइक बैठाकर घुमाने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि उन मासूमों का पिता है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना यूपी के वाराणसी की है. जहां हाल ही में एक शख्स बाइक पर 6 बच्चों को बैठाकर निकला तो पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया. पुलिसकर्मियों को यकीन नहीं हो रहा था कि भीड़-भाड़ वाले एरिया में शख्स इतना लापरवाह कैसे हो सकता है. उसकी गलती से बड़ी अनहोनी हो सकती थी. 

पुलिसकर्मियों से पिता को छोड़ने की रिक्वेस्ट करने लगे बच्चे 

वायरल हो रही फोटो में दिख रहा है कि कैसे एक शख्स ने बाइक पर 6 बच्चों को बैठा रखा है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की नजर शख्स पर पड़ गई. पुलिस ने फौरन उसको रोका और उसे जमकर फटकार लगाई. 

पूछताछ में पता चला कि जो शख्स बाइक चला रहा है, वह उन सभी 6 बच्चों का पिता है, जो बाइक पर पीछे बैठे हुए थे. वह शहर कोतवाली थाना क्षेत्र से निकल रहा था. जब पुलिस ने चालान काटने की बात कही तो बाइक के पीछे बैठे बच्चे पुलिसकर्मियों से पिता को छोड़ने की रिक्वेस्ट करने लगे. बच्चों का आग्रह सुन पुलिस ने पिता को सख्त हिदायत दी और चेतावनी देकर छोड़ दिया. 

Advertisement

दरअसल, बीते दिनों दशहरा और दुर्गा पूजा को लेकर चहल-पहल काफी ज्यादा थी. लोग अपने परिवार के साथ बाहर घूमते हुए दिखाई दे रहे थे. इस दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की निगाह एक बाइक पर पड़ी तो वो हैरान रह गए. क्योंकि, उसपर 6 बच्चों के साथ एक शख्स फर्राटा भर रहा था. यानि एक बाइक पर 7 लोग सवार थे.

---- समाप्त ----
(इनपुट: बृजेश कुमार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement