भाई ने कब्जाया सगी बहन का मकान, खाली करने की गुजारिश पर दी जान से मारने की धमकी

गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपनी सगी बहन के मकान पर कब्जा कर लिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता का आरोप है कि उसका भाई अपराधी प्रवृत्ति है उन्हें जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद ,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. जहां सगे भाई ने अपनी बहन के मकान पर कब्जा कर लिया. भाई की दबंगई से परेशान होकर बहन ने अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार पुलिस कमिश्नर से लगाई है. इसके बाद स्थानीय थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामने की जांच शुरू की.

Advertisement

पीड़िता राजवती ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो लोनी की निवासी है और गिरी मार्केट में उसका तीन मंजिला मकान है, उस पर उसके सगे भाई ने कब्जा कर लिया है और दबंगई दिखा रहा है. जब भी उसे खाली करने के लिए बोलते हैं तो वो जान से मारने की धमकी देता है.

सगे भाई ने किया बहन के मकान पर कब्जा

राजवती ने बताया कि वो तीन मंजिला मकान में अपने परिवार के साथ रहती है. उसके मकान की तीसरी मंजिल पर करन सिंह 7 साल से रहे रहा है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि वह अपने नाबालिग बच्चों को भड़काता है और उनके परिवार के साथ मारपीट करता है.  करन सिंह ने उनकी कई संपत्ति जबरदस्ती बेच दी है.  इतना ही नहीं वह उनके गिरी मार्केट वाले मकान पर भी कब्जा करना चाहता है. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की

पीड़िता ने बताया कि करन सिंह पेशे से अपराधी है और जब भी उसे मकान खाली करने के लिए कहते है तो वह उनके साथ मारपीट करता है. साथ ही जान से मारने की धमकी और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देता है. महिला का कहना है कि पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसकी शिकायत तो दर्ज कर ली है लेकिन उसके परिवार पर जान का खतरा बना हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement