शामली: स्कूल में छात्र के कपड़े उतरवाए, मिड डे मील के दूध में मिलाया 10 लीटर पानी, 18 छात्राओं की लगाई फर्जी अटेंडेंस, तीन वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के जलालाबाद कस्बे के पीएम श्री स्कूल से तीन चौंकाने वाले वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में छात्र से ड्रेस उतरवाकर दूसरे छात्र को पहनाई गई. दूसरे में मिड डे मील के दूध में पानी मिलाया जा रहा है. तीसरे वीडियो में फर्जी अटेंडेंस के जरिए खाने की सामग्री में घोटाला दिखाया गया है.

Advertisement
30 लीटर दूध में मिलाया जा रहा था 20 लीटर पानी  (Photo: Screengrab) 30 लीटर दूध में मिलाया जा रहा था 20 लीटर पानी (Photo: Screengrab)

शरद मलिक

  • शामली ,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

शामली जिले के जलालाबाद स्थित पीएम श्री स्कूल से बच्चों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार और मिड डे मील में घोटाले का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए तीन वीडियो ने शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पहले वीडियो में कक्षा 4 के छात्र निहाल वर्मा से उसकी ड्रेस उतरवाकर प्रधानाचार्या गीता ने भरी क्लास में दूसरे छात्र मोहम्मद अली खान को पहना दी. इसके बाद मोहम्मद अली को किताबें और पेंसिल देकर फोटो खिंचवाया गया. शर्म से निहाल क्लास में दुबका बैठा रहा. वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में इस घटना की तीखी आलोचना हो रही है.

Advertisement

अमानवीय व्यवहार और मिड डे मील में घोटाले उजागर

दूसरे वीडियो में रसोई माता 30 लीटर दूध में लगभग 20 लीटर पानी मिलाती नजर आ रही हैं. दूध 60 रुपए प्रति लीटर खरीदा जाता है, जिससे प्रधानाचार्या गीता करीब 1200 रुपए की बचत कर रही हैं. तीसरे वीडियो में 11 जुलाई को स्कूल न आने वाली 18 छात्राओं की फर्जी अटेंडेंस लगाई गई और उनके नाम पर मिड डे मील का खाना दिखाया गया.

प्रधानाचार्या गीता पहले भी दो बार हो चुकी हैं सस्पेंड

इन मामलों पर अपर जिला अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि सभी मामलों की जांच सदर एसडीएम हामिद हुसैन को सौंपी गई है. दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के अनुसार, प्रधानाचार्या गीता पहले भी मिड डे मील में गड़बड़ी के मामलों में दो बार सस्पेंड हो चुकी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement