Seema Haider Case: सचिन को लेकर बुलंदशहर पहुंची जांच टीम, दुकानदार बोला- वो गाड़ी में बैठा था

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर केस पर पुलिस और जांच एजेंसियां पूरी नजर बनाए हुए हैं. बीते दिन नोएडा पुलिस और जांच एजेंसी बुलंदशहर पहुंची थी. सचिन भी उनके साथ था. यहां से टीम कंप्यूटर सेंटर संचालक दो भाइयों को अपने साथ ले गई है. हालांकि, मामले में बुलंदशहर पुलिस कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

Advertisement
सीमा हैदर केस. (फाइल फोटो) सीमा हैदर केस. (फाइल फोटो)

मुकुल शर्मा

  • बुलंदशहर ,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर मामले में रोजाना नई-नई बातें सामने आ रही हैं. बीते दिन नोएडा पुलिस और जांच एजेंसी बुलंदशहर के अहमदगढ़ पहुंची थी. इस दौरान सचिन भी उनके साथ था. टीम अहमदगढ़ कस्बे में एक जन सेवा केंद्र गई. यहां से कंप्यूटर सेंटर संचालक दो भाइयों पुष्पेंद्र और पवन को अपने साथ ले गई. टीम ने कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं. ये छापेमारी पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

Advertisement

इसमें देखा जा सकता है कि नीले रंग की बलेनो और सफेद रंग की स्विफ्ट कार में पुलिसकर्मी व जांच एजेंसी के लोग थे. बताया जा रहा है कि दोनों भाई अभी तक जांच एजेंसी की गिरफ्त में हैं. हालांकि, इस मामले में बुलंदशहर पुलिस कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

'वो अपने साथ पुष्पेंद्र और पवन मीणा को ले गए'

इस मामले में कंप्यूटर सेंटर के पास परचून की दुकान चलाने वाले सीटू शर्मा का कहना है कि कल दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर जो लोग आए थे, उसमें सादी वर्दी में पुलिसवाले भी थे. सचिन गाड़ी में बैठा था. 20 मिनट रुकने के बाद वो अपने साथ पुष्पेंद्र और पवन मीणा को ले गए.

देखिए सीसीटीवी फुटेज...

UP ATS ने सीमा-सचिन से दो दिन की थी पूछताछ

इससे पहले यूपी एटीएस ने सीमा हैदर और सचिन से दो दिनों तक सख्ती से पूछताछ की थी. दरअसल, सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक जताया जा रहा है. इसी को लेकर जांच एजेंसी ने पड़ताल शुरू की है. एटीएस ने पाकिस्तान से भारत आने तक पूरे रोडमैप को समझने के लिए सीमा से सवाल किए.

Advertisement

उस समय सीमा के पास टिकट के लिए पैसे नहीं थे

बता दें कि तीन साल पहले शुरू हुई सीमा और सचिन की लव स्टोरी के बाद दोनों ने मिलने और साथ रहने का फैसला कर लिया. इसके बात मार्च में दोनों नेपाल में मिले. कथित तौर पर सीमा के पास उस समय टिकट के लिए पैसे नहीं थे तो उसने पैसे जमा करने शुरू कर दिए. सीमा के पास पाकिस्तान के कराची में अपना खुद का घर था.

भारत आने के लिए सीमा ने अपने मकान का सौदा कर दिया. सीमा ने अपने कराची के घर को 12 लाख रुपये में बेच दिया, जबकि कराची के उस मोहल्ले में रहने वाले लोगों का कहना है कि मकान की कीमत 12 लाख से ज्यादा है. सीमा ने मकान बेचकर पैसे जुटाए और वो पाकिस्तान से दुबई, फिर वहां से नेपाल के रास्ते भारत आ गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement