UP: अयोध्या समेत इन स्थानों की बढ़ाई गई सुरक्षा, तैनात की गईं BDDS और ASC की टीमें

उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. इसके तहत बीडीडीएस (Bomb Disposal and Detection Squad) की सात और दो एएससी (Anti Sabotage Check) की टीमों को तैनात करने का फैसला लिया गया है. अयोध्या में BDDS  की 2 टीम तैनात की गई हैं.

Advertisement
बम निरोधक दस्ता. (सांकेतिक फोटो) बम निरोधक दस्ता. (सांकेतिक फोटो)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा की दृष्टि से बीडीडीएस (Bomb Disposal and Detection Squad) की सात और दो एएससी (Anti Sabotage Check) की टीमों को तैनात करने का फैसला लिया गया है. इसमें अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को देखते हुए BDDS  की 2 टीम तैनात की गई हैं. इसके साथ ही 5 नई टीमों को हाईकोर्ट इलाहाबाद, हाईकोर्ट लखनऊ बेंच, वाराणसी कमिश्नरेट, पीएसी गोंडा और सचिवालय परिसर लखनऊ में तैनात किया गया है.

Advertisement

अयोध्या में बीडीडीएस के साथ ही Anti Sabotage Check की दो नई टीमें भी लगाई गई हैं. बता दें कि 13 साल बाद प्रदेश स्तर पर यूपी पुलिस की सुरक्षा विंग की बीडीडीएस टीमों में इजाफा हुआ है. अब प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बीडीडीएस की 31 टीमें तैनात हो गई हैं.

तेजी से चल रहा है राम मंदिर का निर्माण कार्य

बता दें कि राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. बीते दिनों श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में एक कार्यक्रम के बाद कहा था कि जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में राम लला (बाल भगवान राम) की मूर्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों स्थापित किया जाएगा.

उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिर निर्माण और 2024 के आम चुनाव आपस में नहीं जुड़े हैं. हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं. गोविंद देव गिरि ने यह भी कहा कि रामलला की मूर्ति को एक मंदिर में स्थापित करने से पहले लंबे समय तक एक कपड़े के पंडाल में रखा गया था. लेकिन अब भगवान को उनके मूल स्थान पर स्थानांतरित करने का समय आ गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य गर्भगृह, पहली मंजिल पर काम पूरा करना और जनवरी 2024 से पहले दर्शन की व्यवस्था करना है. भारत के लिए दुनिया का नजरिया अब बदल गया है. उन्होंने कहा कि योग, आयुर्वेद और भारतीय संगीत दुनियाभर में पहुंच गया है और पूरी दुनिया में एक सांस्कृतिक क्रांति होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement