UP: बाल पकड़कर खींचे और 4 साल के मासूम को मारे कई थप्पड़, टीचर की क्रूरता CCTV में कैद

कानपुर के एक स्कूल में 4 साल के बच्चे को होमवर्क पूरा न करने पर टीचर द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है. यह घटना क्लास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. टीचर ने बाल पकड़कर बच्चे पर थप्पड़ मारे. परिजनों ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद टीचर को हिरासत में लिया गया.

Advertisement
टीचर ने बच्चे को बेरहमी से पीटा टीचर ने बच्चे को बेरहमी से पीटा

रंजय सिंह

  • कानपुर ,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

कानपुर के बिरहाना रोड स्थित एक छोटे बच्चों के स्कूल में 4 साल के मासूम को टीचर ने बेरहमी से पीटा. यह घटना क्लास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. लेफ्टिवेल स्कूल की क्लास टीचर रितिका ने एक बच्चे मानवीक को केवल होमवर्क पूरा न करने पर बेरहमी से थप्पड़ मारे. बल्कि बच्चे के बाल पकड़कर थप्पड़ों की बौछार कर दी. मासूम बच्चा टीचर के इस बर्ताव से इतना डर गया कि कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था.

Advertisement

इस घटना की जानकारी मिलने पर बच्चे के पिता दीपक और परिवार के अन्य सदस्य स्कूल पहुंचे. उन्होंने स्कूल की सीसीटीवी फुटेज देखी, जिसमें उनके बच्चे पर हो रहे अत्याचार साफ दिखाई दे रहे थे. परिजनों ने तुरंत ही स्कूल में हंगामा किया और स्कूल प्रशासन से जवाब तलब किया. इस बीच पुलिस को बुलाया गया और टीचर को थाने ले जाया गया.

टीचर ने छात्र को क्लास में पीटा

पुलिस की जांच में टीचर रितिका ने अपनी गलती मानी और माफी मांगते हुए कहा कि घर की टेंशन के कारण वह डिप्रेशन में थी, जिससे यह घटना हो गई. हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए रितिका को नौकरी से निकालने का निर्णय लिया है. इस मामले में एसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि बच्चे के पिता की शिकायत पर टीचर के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

परिजनों ने स्कूल पहुंचकर किया हंगामा

घटना के बाद बच्चे के पिता दीपक ने कहा कि उनके बच्चे के कान और गाल पर चोट के निशान हैं. टीचर का यह बर्ताव बेहद शर्मनाक है. वहीं, टीचर रितिका ने भी स्वीकार किया कि उनसे गलती हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement