यूपी: स्टंट करते समय पलटा ट्रैक्टर, पहिए के नीचे दबकर युवक की मौत, VIDEO

Sambhal News: वीडियो में दिखाया गया कि कैसे युवक स्पीड में अचानक ट्रैक्टर को बीच सड़क पर मोड़ रहा है. इस दौरान ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट जाता है. जिसके चलते ट्रैक्टर के बड़े पहिए के नीचे दबकर युवक की मौत हो जाती है.

Advertisement
संभल: ट्रैक्टर सेन स्टंट में गई जान संभल: ट्रैक्टर सेन स्टंट में गई जान

अभिनव माथुर

  • संभल ,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

यूपी के संभल में ट्रैक्टर से स्टंटबाजी करने के दौरान एक युवक हादसे का शिकार हो गया. ट्रैक्टर के अचानक पलट जाने की वजह से वो उसके नीचे दब गया. जब तक लोग उसे बाहर निकालते तब तक काफी देर हो चुकी थी. अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

घटना नखासा थाना इलाके के हिंदूपुरा खेड़ा की है. जहां बीती शाम बीच सड़क पर ट्रैक्टर से स्टंटबाजी के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई. ट्रैक्टर पलटने के बाद युवक पहिए के नीचे दब गया था. बताया जा रहा है कि मृतक जाकिर अपनी सात बहनों का इकलौता भाई था. उसकी उम्र 25 साल के करीब थी. 

Advertisement

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया कि कैसे युवक स्पीड में अचानक ट्रैक्टर को बीच सड़क पर मोड़ रहा है. इस दौरान ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट जाता है. जिसके चलते ट्रैक्टर के बड़े पहिए के नीचे दबकर युवक की मौत हो जाती है. वह खेत से लौटते समय सड़क पर ट्रैक्टर से स्टंट कर रहा था. 

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने आनन-फानन में किसी तरह से उसे बाहर निकाला. इसके बाद अस्पताल लेकर गए. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. हादसे के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. 

मामले में पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर के नीचे आने से एक युवक की मौत हुई है. फिलहाल, परिजनों की ओर से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement