उत्तर प्रदेश के सम्भल जनपद में अंग्रेजी शराब की दुकान के स्टॉक और रिकॉर्ड में हेराफेरी के बाद 34 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है. मामले का पर्दाफाश होने पर क्षेत्रीय मैनेजर ने दुकान के दो सेल्समैन के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. वहीं, पुलिस अब दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
दरअसल, चंदौसी कोतवाली इलाके के सम्भल गेट स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर विशाल और मोहित नाम के दोनों युवक सेल्समैन का काम करते थे. जहां अब दोनों ही सेल्समैन के खिलाफ चंदौसी में शराब दुकानों के क्षेत्रीय मैनेजर वेद प्रकाश अरोड़ा ने धोखाधड़ी और गबन के आरोप में केस दर्ज कराया है.
आरोप है कि दुकान से बिक्री के दौरान शराब को बिक्री रजिस्टर में नहीं लिखा जा रहा था, बल्कि बिक्री कम दिखाकर रुपए की हेराफेरी का खेल किया गया. इसी के साथ दुकान में मौजूद स्टॉक में भी गड़बड़ की गई.
जब दुकान के क्षेत्रीय मैनेजर ने मौके पर पहुंचकर स्टॉक चेक किया तो मौके से कई ब्रांड की शराब का स्टॉक गायब था. दुकान के दोनों सेल्समैन से 34 लाख 70 हजार रुपए का स्टॉक इधर-उधर होने की जानकारी की गई तो दोनों ही सेल्समैन मौके से फरार हो गए. जिसके बाद शराब की दुकान के क्षेत्रीय संचालक वेद प्रकाश ने चंदौसी कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
इस मामले में एएसपी डॉ. शिरीष चंद्र का कहना है कि चंदौसी थाना क्षेत्र के चंबल गेट स्थित दुकान के मैनेजर वेद प्रकाश अरोड़ा ने थाने पहुंचकर जानकारी दी कि शराब दुकानों के दो सेल्समैन विशाल और मोहित ने 34 लाख रुपए का गबन किया है. इस सूचना पर तुरंत ही एफआईआर दर्ज कर ली गई. जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी.
अभिनव माथुर