अंग्रेजी शराब की दुकान के हिसाब में 34 लाख रुपए की हेराफेरी, 2 सेल्समैन के खिलाफ FIR

UP News: शराब को बिक्री रजिस्टर में नहीं दिखाया जा रहा था, बल्कि बिक्री कम दिखाकर रुपए की हेराफेरी का खेल किया गया. इसी के साथ दुकान में मौजूद स्टॉक में भी गड़बड़ की गई. अब क्षेत्रीय मैनेजर ने दुकान के दो सेल्समैन के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.

Advertisement
शराब दुकान के सेल्समैन ने किया 34 लाख रुपए का गबन. शराब दुकान के सेल्समैन ने किया 34 लाख रुपए का गबन.

अभिनव माथुर

  • सम्भल,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के सम्भल जनपद में अंग्रेजी शराब की दुकान के स्टॉक और रिकॉर्ड में हेराफेरी के बाद 34 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है. मामले का पर्दाफाश होने पर क्षेत्रीय मैनेजर ने दुकान के दो सेल्समैन के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. वहीं, पुलिस अब दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

दरअसल, चंदौसी कोतवाली इलाके के सम्भल गेट स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर विशाल और मोहित नाम के दोनों युवक सेल्समैन का काम करते थे. जहां अब दोनों ही सेल्समैन के खिलाफ चंदौसी में शराब दुकानों के क्षेत्रीय मैनेजर वेद प्रकाश अरोड़ा ने धोखाधड़ी और गबन के आरोप में केस दर्ज कराया है.

Advertisement

आरोप है कि दुकान से बिक्री के दौरान शराब को बिक्री रजिस्टर में नहीं लिखा जा रहा था, बल्कि बिक्री कम दिखाकर रुपए की हेराफेरी का खेल किया गया. इसी के साथ दुकान में मौजूद स्टॉक में भी गड़बड़ की गई. 

जब दुकान के क्षेत्रीय मैनेजर ने मौके पर पहुंचकर स्टॉक चेक किया तो मौके से कई ब्रांड की शराब का स्टॉक गायब था. दुकान के दोनों सेल्समैन से 34 लाख 70 हजार रुपए का स्टॉक इधर-उधर होने की जानकारी की गई तो दोनों ही सेल्समैन मौके से फरार हो गए. जिसके बाद शराब की दुकान के क्षेत्रीय संचालक वेद प्रकाश ने चंदौसी कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.

इस मामले में एएसपी डॉ. शिरीष चंद्र का कहना है कि चंदौसी थाना क्षेत्र के चंबल गेट स्थित दुकान के मैनेजर वेद प्रकाश अरोड़ा ने थाने पहुंचकर जानकारी दी कि शराब दुकानों के दो सेल्समैन विशाल और मोहित ने 34 लाख रुपए का गबन किया है. इस सूचना पर तुरंत ही एफआईआर दर्ज कर ली गई. जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement