यूपी विधानसभा उपचुनाव: सपा ने निर्वाचन आयोग से मांगी मतदान केंद्रों की CCTV फुटेज

यूपी में हुए विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को 9 में से 7 सीटों पर हार मिली थी, इन्हीं सात सीटों की सीसीटीवी फुटेज को पार्टी ने चुनाव आयोग से मांगा है. उपचुनाव में सपा केवल सीसामऊ और करहल की सीट ही जीत पाई थी.

Advertisement
समाजवादी पार्टी समाजवादी पार्टी

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से उन 7 सीटों के मतदान केंद्रों की सीसीटीवी फुटेज को मांगा है, जहां से वो उपचुनाव हार गई थी. सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर ये मांग की है.

उन्होंने मांग की है कि पार्टी को सात विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे फुटेज, वेबकास्टिंग फुटेज और उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई जाए. राज्य की जिन सात सीटों की फुटेज की मांग सपा ने किया है, उनमें कटेहरी, कुंदरकी, फूलपुर, मझावां, मीरापुर, खैर और गाजियाबाद है.

Advertisement

यूपी की 9 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव हुए थे, जिनमें सपा को केवल सीसामऊ और करहल विधानसभा सीट पर ही जीत मिली थी बाकी 7 सीटों पर पार्टी चुनाव हार गई थी. अब इन्हीं 7 सीटों के मतदान केंद्रों की सीसीटीवी फुटेज सपा मांग रही है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में मिली हार से BSP प्रमुख मायावती नाराज, बोलीं कभी नहीं लड़ेंगे उप चुनाव

सीसामऊ और करहल में सपा ने चुनाव जीता था

यूपी की सीसामऊ सीट पर सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने जीत हासिल की थी, उन्होंने BJP के सुरेश अवस्थी को हराया था, वहीं करहल की सीट पर तेज प्रताप सिंह ने बीजेपी के अनुजेश सिंह को हराया था. 

यह भी पढ़ें: बिहार में 2025 से पहले उप चुनाव का दंगल, हर सीट पर जानिए क्या है परिवारवाद का बेजोड़ एंगल!

बीजेपी को 6 सीटों पर जीत मिली थी

Advertisement

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उप-चुनाव में से बीजेपी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं राष्ट्रीय लोक दल को एक सीट पर जीत मिली थी. बता दें कि राज्य की 7 सीटों पर सपा के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे थे. हालांकि समाजवादी पार्टी ने सीसामऊ और करहल के सीसीटीवी फुटेज को नहीं मांगा है, जहां से वो उप-चुनाव जीत गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement