'काला जादू' के लिए सौरभ का कटा सिर घर ले गया था साहिल? कमरे के अंदर दिखा 'खौफनाक' मंजर

दरअसल, साहिल शुक्ला अंधविश्वासी था. तंत्र-मंत्र, जादू-टोना में विश्वास रखता था. उसके कमरे में कई ऐसी चीजें मिली हैं जो इस बात की ओर इशारा करती हैं. मुस्कान को भी ये बात पता थी. फिलहाल, पुलिस ने साहिल के कमरे को सील कर दिया है.

Advertisement
मेरठ के साहिल का कमरा मेरठ के साहिल का कमरा

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 21 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, पहले तो मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की फिर उसके शव के टुकड़े किए. इसके बाद साहिल सौरभ का कटा सिर और कटे हुए हाथ एक बैग में रखकर अपने घर ले गया. 

ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं साहिल शुक्ला 'काला जादू' के लिए तो कटा सिर अपने साथ नहीं ले गया था. क्योंकि, साहिल अंधविश्वासी था. तंत्र-मंत्र, जादू-टोना में विश्वास रखता था. बाद में वो फिर बॉडी पार्ट्स मुस्कान के घर लाया और ड्रम में भरकर सीमेंट के घोल से जाम कर दिया. फिलहाल, साहिल के कमरे को पुलिस ने सील कर दिया है. जांच-पड़ताल चल रही है. 

Advertisement
कमरे की दीवारों पर बने चित्र

जब पुलिस साहिल के कमरे में गई तो वहां दीवारों पर डरावने चित्र दिखाई दिए. कमरे में तांत्रिक क्रिया से जुड़ी चीजें नजर आईं. हर दीवार पर अजीब आकृतियां बनी हुई थीं. नशे का सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा था. साहिल का कमरा तंत्र-मंत्र की ओर इशारा कर रहा है. कमरे के अंदर से सौरभ का स्केच भी मिला है. कहा जा रहा है कि साहिल स्केच बनाकर भी सौरभ की फोटो पर तंत्र क्रिया कर रहा था. खुद साहिल के पहनावे से भी यह सवाल खड़ा हो गया है कि कहीं वह 'काला जादू' तो नहीं कर रहा था. 

मुस्कान व साहिल गिरफ्तार

मेरठ पुलिस भी साहिल के 'आत्माओं' में विश्वास रखने की कहानी बता रही है. साहिल किसी से ज्यादा बात भी नहीं करता था. अपने कमरे में ज्यादा वक्त अकेला ही गुजरता था. उसकी मां का काफी पहले देहांत हो चुका है और उसके पिता नोएडा रहते हैं. सिर्फ इस मकान में साहिल और उसकी बूढ़ी नानी रहती हैं.  

Advertisement

आरोप है कि साहिल के अंधविश्वासी होने का मुस्कान ने फायदा उठाया. उसने साहिल की मृत मां के नाम पर स्नैपचैट पर अकाउंट खोल रखा था. उसी से वह साहिल से बात करती थी. मुस्कान साहिल को उसकी मां बन कर मैसेज करती थी कि 'मुस्कान अच्छी लड़की है तू उसके साथ खुश रहेगा.' शायद इसी वजह से साहिल मुस्कान से और ज्यादा प्यार करने लगा था. इतना ही नहीं इसी अंधविश्वास के चक्कर में वो मुस्कान को ये भी कहता था कि सौरभ का 'वध' वही करेगी.
 
पुलिस ने बताया कि मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर काफी टाइम से पति सौरभ की हत्या की प्लानिंग कर रही थी. दो बार उनका प्लान फेल हो गया था. लेकिन 4 मार्च को वो अपने मंसूबे में कामयाब हो गए. उस रात मुस्कान और साहिल ने सौरभ को ना सिर्फ मौत के घाट उतारा, बल्कि बाद में शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे ड्रम में भरकर सीमेंट से जाम भी कर दिया. और तो और कत्ल करने के बाद दोनों बेफिक्र होकर हिमाचल घूमने निकल गए, जैसे कुछ हुआ ही ना हो. हालांकि, बाद में दोनों पकड़े गए. उन्हें जेल भेज दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement