सहारनपुर: तिरंगा यात्रा के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने शरारती तत्वों पर बरसाईं लाठियां

सहारनपुर के नानौता में तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ युवकों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला. घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस दोषियों की पहचान में जुटी है.

Advertisement
पुलिस ने शरारती तत्वों पर लाठियां बरसाईं पुलिस ने शरारती तत्वों पर लाठियां बरसाईं

राहुल कुमार

  • सहारनपुर,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रविवार को थाना नानौता क्षेत्र के संजय चौक पर तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. शांतिपूर्ण तरीके से निकल रही यात्रा में शामिल कुछ युवकों के बीच नोकझोंक हो गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई.

मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए भीड़ को तितर-बितर कर दिया. पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए स्थिति पर नियंत्रण पाया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, गणतंत्र दिवस के मौके पर नानौता कस्बे में सर्वसमाज के लोगो के द्वारा शांति पूर्वक तिरंगा यात्रा निकल रही थी. इसी दौरान कुछ कुछ शरारती युवक इसमें शामिल हो गए और लोगों के साथ बदसलूकी करने लगे.

Advertisement

तिरंगा यात्रा के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश 

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति को बढ़ावा देना था. हालांकि, कुछ शरारती तत्वों ने इसे बाधित करने की कोशिश की. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए माहौल को शांत किया. 

घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सहयोग करें.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि घटना में शामिल शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामले की गंभीरत से जांच जारी है.

वर्तमान में घटना के बाद से क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण है. पुलिस ने नागरिकों को विश्वास दिलाया है कि सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement