सहारनपुर: हाथ-पैर बंधे, मुंह में कपड़ा ठुंसा... घर में मिली बुजुर्ग की निर्वस्त्र डेडबॉडी, ब्याज पर पैसे देने का करता था काम

जब लोग मकान में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है. वहीं, बुजुर्ग का शव ऊपरी कमरे में पड़ा है. उनके हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे, और मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था. मृतक की बॉडी पर कपड़े नहीं थे. 

Advertisement
सहारनपुर में बुजुर्ग की हत्या सहारनपुर में बुजुर्ग की हत्या

राहुल कुमार

  • सहारनपुर ,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

यूपी के सहारनपुर में एक बंद पड़े मकान से 70 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. मृतक का नाम सेवाराम है, जो ब्याज पर पैसे देने का काम करता था. सेवाराम पिछले 10 वर्षों से अपने पुश्तैनी मकान में अकेले रह रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मामला थाना मंडी क्षेत्र के गाड़ो के चौक का है. 

Advertisement

मृतक के बेटे प्रणव कुमार ने बताया कि उनके पिता अकेले रहते थे और अपने कामकाज व नाश्ते का प्रबंध खुद करते थे. घटना वाले दिन पिता से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था. कई घंटों तक संपर्क न होने पर परिवार को शक हुआ और पड़ोस में रहने वाले चाचा के परिवार को उनको देखने के लिए भेजा गया. जब वे घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था. वहीं, सेवाराम का शव ऊपरी कमरे में मिला. उनके हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था. मृतक की बॉडी पर कपड़े नहीं थे. 

घटनास्थल के बाहर जमा भीड़ और मृतक की फोटो

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है. शव की स्थिति और गले पर पाए गए निशानों के आधार पर हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, घर की अलमारियां और बक्से सही सलामत पाए गए, जिससे लूटपाट की संभावना कम नजर आ रही है. 

Advertisement

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की ओर से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना की गहनता से जांच की जा रही है और हर एंगल से सुराग जुटाने का प्रयास हो रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाकर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. 
 
मृतक के बेटे ने घटना को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है. उसका कहना है कि उनके पिता अकेले रहते थे और किसी से उनकी दुश्मनी नहीं थी. यह भी कहा कि मकान के अंदर के गेट को बिना अंदर से खोले कोई बाहर का व्यक्ति नहीं दाखिल हो सकता, जिससे यह संदेह उत्पन्न होता है कि घटना में किसी जानकार का हाथ हो सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement