यूपी के सहारनपुर में एक बंद पड़े मकान से 70 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. मृतक का नाम सेवाराम है, जो ब्याज पर पैसे देने का काम करता था. सेवाराम पिछले 10 वर्षों से अपने पुश्तैनी मकान में अकेले रह रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मामला थाना मंडी क्षेत्र के गाड़ो के चौक का है.
मृतक के बेटे प्रणव कुमार ने बताया कि उनके पिता अकेले रहते थे और अपने कामकाज व नाश्ते का प्रबंध खुद करते थे. घटना वाले दिन पिता से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था. कई घंटों तक संपर्क न होने पर परिवार को शक हुआ और पड़ोस में रहने वाले चाचा के परिवार को उनको देखने के लिए भेजा गया. जब वे घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था. वहीं, सेवाराम का शव ऊपरी कमरे में मिला. उनके हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था. मृतक की बॉडी पर कपड़े नहीं थे.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है. शव की स्थिति और गले पर पाए गए निशानों के आधार पर हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, घर की अलमारियां और बक्से सही सलामत पाए गए, जिससे लूटपाट की संभावना कम नजर आ रही है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की ओर से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना की गहनता से जांच की जा रही है और हर एंगल से सुराग जुटाने का प्रयास हो रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाकर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
मृतक के बेटे ने घटना को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है. उसका कहना है कि उनके पिता अकेले रहते थे और किसी से उनकी दुश्मनी नहीं थी. यह भी कहा कि मकान के अंदर के गेट को बिना अंदर से खोले कोई बाहर का व्यक्ति नहीं दाखिल हो सकता, जिससे यह संदेह उत्पन्न होता है कि घटना में किसी जानकार का हाथ हो सकता है.
राहुल कुमार