युवक ने दोस्तों संग मिलकर बहन के प्रेमी को उतारा मौत के घाट... सहारनपुर में सनसनीखेज वारदात से हड़कंप

यूपी के सहारनपुर में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बहन के प्रेमी और उसके भाई पर घर में घुसकर हमला कर दिया. बहन के प्रेमी की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. लड़की का भाई और उसके अन्य हमलावर दोस्त फरार हैं.

Advertisement
घर में घुसकर किया हमला. (Representational image) घर में घुसकर किया हमला. (Representational image)

राहुल कुमार

  • सहारनपुर,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) में मंडी क्षेत्र में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के भाई ने घर में घुसकर दो सगे भाइयों पर हमला कर दिया. हमले में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरे की हालत सीरियस बताई जा रही है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान जुनैद के रूप में हुई है. वहीं जुनैद का बड़ा भाई एहसान घायल है. जुनैद का एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसके बारे में लड़की के परिवार वालों को पता चल गया. लड़की के परिजनों ने लड़के के घर जाकर समझाया और पंचायत में भी समझौता हुआ था. जुनैद से लड़की का भाई समीर रंजिश रखने लगा था.

यह भी पढ़ें: यूपी: प्रेम प्रसंग में चचेरे भाई-बहन ने खाया जहर, Valentine's Day पर मौत को लगाया गले

लड़की का भाई समीर अपने दोस्तों के साथ मिलकर सुबह 5 बजे छत के रास्ते जुनैद के घर में घुसा. उसने जुनैद को सोता देख उस पर भारी भरकम किसी चीज से हमला कर दिया. जुनैद के चीखने की आवाज सुनकर उसका बड़ा भाई उठ गया और बचाने के लिए जैसे ही आया तो लड़की के भाइयों और उसके दोस्तों ने उस पर भी वार कर दिया, जिससे दोनों के सिर की हड्डी टूट गई.

Advertisement

आरोपी दोनों भाइयों पर हमला करने के बाद फरार हो गए. परिजनों ने दोनों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान जुनैद की मौत हो गई. वहीं उसके बड़े भाई एहसान की हालत सीरियस है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हमला करने वाले समीर के दोस्त राजा को गिरफ्तार कर लिया है. समीर व अन्य फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

घटना को लेकर एसपी ने क्या बताया?

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना मंडी क्षेत्र के खाता खेड़ी स्थित सिराज कॉलोनी में कुछ युवकों ने घर में घुसकर सो रहे दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया. परिजन थाने आए थे, उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों ने दो बेटों पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया है. जांच की गई तो पता चला कि समीर और उसके दोस्त राजा ने घटना को अंजाम दिया है. इसमें कुछ अज्ञात उनके साथी भी हो सकते हैं.

घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है और पूरी निगरानी रखी जा रही है. इसमें जो संदिग्ध व्यक्ति है राजा, उसे हिरासत में ले लिया है. समीर की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है. समीर की बहन की जुनैद से बात होती थी. इसी को लेकर इन दोनों में तनातनी बनी हुई थी. आज से 2 दिन पहले समीर के परिजन जुनैद के घर गए थे. धमकी दी गई थी कि वे जुनैद को देख लेंगे. इस तरह के भी तथ्य सामने आए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement