यूपी में सहारनपुर के यमुनानगर हाईवे पर एक मर्सिडीज कार में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते चलती कार आग का गोला बन गई. किसी तरह कार सवार दोनों युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद मदद के लिए 112-नंबर कॉल की. हालांकि, उनका आरोप है कि फोन ही नहीं लगा.
दरअसल, दो युवक अजहर हुसैन और नितिन यादव देहरादून से लौट रहे थे. तभी सहारनपुर के गागलहेड़ी के यमुनानगर हाईवे पर चलती मर्सिडीज (220 CDI) कार में आग लग गई और देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई.
'ऐसा लगा जैसे कुछ फटा गया हो'
अजहर हुसैन ने बताया कि वो लोग देहरादून से आ रहे थे. इस दौरान कार की स्पीड करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी. इसी बीच एकदम से बैटरी से आवाज आई. ऐसा लगा जैसे कुछ फटा गया हो. इसके बाद आग लग गई. बड़ी मुश्किल से खिड़की खोली और तेजी से नीचे उतरे. इतनी देर में गाड़ी से धुआं निकलने लगा. हमने मदद के लिए 100-नंबर और 112-नंबर पर भी फोन मिलाया, लेकिन फोन नहीं लगा.
देखिए वीडियो...
देहरादून में भी हुआ था ऐसा ही हादसा
इसी साल फरवरी में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक चलती मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई थी. उसमें सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी. चंद मिनटों में गाड़ी जलकर खाक हो गई थी. ये हादसा मसूरी मैगी प्वाइंट पर हुआ था.
दरअसस, हरियाणा नंबर की कार जैसे ही मसूरी मैगी प्वाइंट के पास पहुंची, उसमें आग लग गई और धुंआ उठने लगा. जैसे ही कार चालक गाड़ी से बाहर उतरे, धुंए ने आग का विकराल रूप ले लिया और पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई. गनीमत ये रही थी कि कोई आग की चपेट में नहीं आया. मौके पर आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया और बमुश्किल आग पर काबू पाया गया.
अनिल कुमार भारद्वाज