शादी से लौट रहे बाइक सवार भाई-बहनों को तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, तीन की मौत, एक घायल

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन भाई बहन की मौत हो गई और एक हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि चारों बाइक से रात करीब 2 बजे परीचौक पर पहुंचे तो ब्रेकर की वजह से उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया. 

Advertisement
सड़क हादसे में तीन भाई-बहन की मौत सड़क हादसे में तीन भाई-बहन की मौत

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

शुक्रवार तड़के ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के परी चौक पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. सुरेंद्र (उम्र 28 साल) अपनी बहनों के साथ बाइक से कासना से कुलेसरा जा रहे थे. वो एक बाइक पर चार लोग सवार थे. रात करीब 2 बजे जब वो परीचौक पर पहुंचे तो ब्रेकर पर उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया. 

सड़क हादसे में तीन भाई-बहन की मौत 

इस घटना में बाइक चला रहे सुरेंद्र (उम्र 28 साल) शैली ( उम्र 26 साल), अंशु (उम्र 14 साल) और बहन की सहेली इस हादसे में घायल हो गई.  आनन फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया.  एक लड़की अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. सुरेंद्र सिंह, शैली और अंशु की मौत हो गई. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने बताया कि बाइक सवर शादी में शामिल होने कसाना गए थे. रात करीब 2 बजे कुलेसरा के लिए जा रहे थे. तभी एक अज्ञात वाहन ने बाइक पर टक्कर मारी और तीन की मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की पहचान की कोशिश की जा रही है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement