500 फिट के बैनर पर लिखा जा रहा 5 लाख बार राम नाम, श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपा जाएगा

कार्यक्रम संयोजक युग दधीचि सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज सेंगर ने बताया, कि 500 वर्षों के संघर्ष को देखते हुए इस कैंपेन को शुरू किया गया है और सभी लोगों से राम नाम लिखने का आवाहन किया गया है.  इस 500 फीट के पत्र पर 5 लाख बार राम नाम लिखकर ट्रस्ट के संयोजक चम्पतराय को सौंप जाएगा, जिसे राम मंदिर प्रांगण में ही रखा जाएगा.

Advertisement
500 फिट के बैनर पर लिखा जा रहा 5 लाख राम नाम 500 फिट के बैनर पर लिखा जा रहा 5 लाख राम नाम

सिमर चावला

  • कानपुर ,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इस खास मौके पर करीब 8 हजार अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. इस खास दिन के लिए पूरी अयोध्या नगरी को भव्य स्वरूप में सजाया जा रहा है. इसके अलावा कानपुर में भी प्राण प्रतिष्ठा की जोरदार तैयारियां चल रही हैं. यहां पर पांच सौ फीट का बैनर तैयार किया गया. इस बैनर पर प्रभु राम का नाम लगभग पांच लाख बार लिखने का अभियान शुरू किया गया है.  

Advertisement

राम नाम बैनर पर लिखने की शुरुआत श्री बालाजी वेद विद्यालय के वेदपाठी बालकों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई. इस दौरान श्री राम, जय राम, जय जय राम की राम धुन के साथ जब समाजसेवी, छात्राएं, शिक्षिकाएं और वरिष्ठ अतिथियों ने बलिदानों को स्मरण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर अपना योगदान दिया. श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को यह पत्र 31 जनवरी को सौंपा जाएगा. इस अभियान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पौत्री नंदिता सिंह भी शामिल हुईं.

Ayodhya Ram Mandir: मूर्ति प्रवेश, तीर्थ पूजन... प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में आज से शुरू हो रहा 7 दिन का अनुष्ठान 

500 फिट के बैनर पर लिखा जा रहा 5 लाख राम नाम

कार्यक्रम संयोजक युग दधीचि सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज सेंगर ने बताया, कि 500 वर्षों के संघर्ष को देखते हुए इस कैंपेन को शुरू किया गया है और सभी लोगों से राम नाम लिखने का आवाहन किया गया है.  इस 500 फीट के पत्र पर 5 लाख बार राम नाम लिखकर ट्रस्ट के संयोजक चम्पतराय को सौंप जाएगा, जिसे राम मंदिर प्रांगण में ही रखा जाएगा.

Advertisement

22 जनवरी को ही भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा

बता दें, प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी 2024 की तारीख तय है और इस तय तारीख से पहले 16 जनवरी से इसके निमित्त अनुष्ठान शुरू होने जा रहे हैं. मंगलवार से लेकर 22 जनवरी सोमवार तक प्रतिदिन विशेष अनुष्ठान होंगे, जिसकी पूरी जानकारी सामने आई है. सीधे तौर पर करें कि अब लोगों के इंतजार का अंत हुआ है और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की विधि शुरू हो रही है. रामजन्म भूमि ट्रस्ट की ओर से इन सातों दिनों की पूरी कार्यक्रम शृंखला सामने रखी गई है. 16 जनवरी को प्रायश्चित और कर्मकुटी पूजन के साथ आयोजन की शुरुआत होगी.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement