अब UP में होगा 'खेला'! राज्यसभा चुनाव में सपा को बगावत का डर, कई MLA कर सकते हैं क्रॉस वोटिंग

यूपी में उच्च सदन की 10 सीटें हैं, जबकि उम्मीदवार 11 हो गए हैं. बीजेपी ने आठवें प्रत्याशी के रूप में संजय सेठ को उम्मीदवार बनाया है. राज्यसभा चुनाव में एक ओर समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच बगावत के आसार नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर जेल में बंद विधायकों को वोट दिलाने के लिए सपा कानूनी प्रक्रिया का सहारा ले रही है.

Advertisement
यूपी में रोचक हुआ राज्यसभा चुनाव! यूपी में रोचक हुआ राज्यसभा चुनाव!

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 18 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव रोचक हो गया है. दरअसल यूपी में उच्च सदन की 10 सीटें हैं, जबकि उम्मीदवारों 11 हो गए हैं. यूपी में बीजेपी ने 8 उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने तीन का. समाजवादी पार्टी के सहयोगी दलों ने जब किनारा करना शुरू किया तो बीजेपी ने संजय सेठ को आठवें उम्मीदवार के रूप में उतार दिया. 

Advertisement

राज्यसभा चुनाव में एक ओर समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच बगावत के आसार नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर जेल में बंद विधायकों को वोट दिलाने के लिए सपा कानूनी प्रक्रिया का सहारा ले रही है. राज्यसभा प्रत्याशियों के ऐलान के बाद चर्चा है कि समाजवादी पार्टी के विधायक इंद्रजीत सरोज अपने 3-4 विधायकों के साथ भाजपा के संपर्क में हैं. इंद्रजीत सरोज, बीजेपी एमएलसी रामचंद्र प्रधान के समधी हैं. वहीं समाजवादी पार्टी पर आरोप लग रहा है कि उसने PDA को दर किनार कर राज्यसभा के उम्मीदवार उतारे हैं.  

पल्लवी पटेल, स्वामी प्रसाद बने पार्टी के लिए मुसीबत

अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल पहले ही समाजवादी प्रत्याशियों को वोट न देने का ऐलान कर चुकी हैं. उन्होंने PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) का ख्याल न रखने का आरोप लगाया है. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. स्वामी प्रसाद के खास पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति ने भी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. वहीं खबर आ रही है कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव सलीम शेरवानी भी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों की मानें तो वो राज्यसभा जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला है.

Advertisement

ऐसा दावा किया जा रहा है कि PDA समर्थक जया बच्चन, आलोक रंजन को वोट नहीं करेंगे. इस बीच समाजवादी पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे चुके स्वामी प्रसाद मौर्य कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में प्रयागराज में शामिल होंगे.  

जेल में बंद विधायकों के लिए पार्टी ले रही कानूनी सहारा

वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी जेल में बंद विधायकों को राज्यसभा चुनाव में वोट देने के लिए कानूनी प्रक्रिया का सहारा ले रही है. बता दें कि कानपुर से विधायक इरफान सोलंकी, आजमगढ़ से विधायक रमाकांत यादव जेल में बंद हैं, जबकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े मऊ से विधायक अब्बास अंसारी को भी जेल से कानूनी प्रक्रिया के तहत वोट दिलाने की बात कही जा रही है. 

यूपी में राज्यसभा की 10 सीटें,  11 प्रत्याशी 

समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के लिए जया बच्चन, रामजी सुमन और आलोक रंजन  को टिकट दिया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने यूपी से आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, सुधांशु त्रिवेदी, साधना सिंह, नवीन जैन और संजय सेठ को प्रत्याशी बनाया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement