निर्दोष है तो अंडरग्राउंड क्यों हुआ? कोडीन कफ सिरप तस्करी के किंगपिन शुभम जायसवाल की सफाई पर उठे सवाल

कोडीन सिरप तस्करी के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के वीडियो पर सवाल उठे हैं. एजेंसियां पूछ रही हैं कि अगर वह निर्दोष है तो दुबई क्यों भागा? गिरफ्तार आरोपियों ने कबूला है कि शुभम ने फर्जी फर्में बनवाईं. ड्रग डिपार्टमेंट ने भी फर्मों को फर्जी बताया है. शुभम पर तस्करी का मुद्दा भटकाने का आरोप है.

Advertisement
कोडीन कफ सिरप तस्करी के मामले में आरोपी शुभम जायसवाल (Photo- ITG) कोडीन कफ सिरप तस्करी के मामले में आरोपी शुभम जायसवाल (Photo- ITG)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल द्वारा वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताने के बाद, अब उसकी सफाई पर कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. एजेंसियां पूछ रही हैं कि अगर वह निर्दोष है तो 'अंडरग्राउंड' क्यों है और दुबई क्यों भागा?

दरअसल, वाराणसी के  शुभम जायसवाल ने प्रतिबंधित कोडीन सिरप तस्करी पर सफाई दी है. वह कफ सिरप को जानलेवा नहीं बताने की कोशिश कर रहा है. उस पर फर्जी कंपनी से कफ सिरप की तस्करी का मुद्दा भटकाने की कोशिश करने का आरोप है.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए आरोपियों अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह ने पुलिस को बताया है कि शुभम ने ही झारखंड और वाराणसी में उनकी फर्म बनाई थी. उन्होंने यह भी कबूला कि शुभम ने 5 लाख रुपये का 30 लाख रुपये चार महीने में दिया था.

वहीं, ड्रग डिपार्टमेंट ने FIR में नामजद फर्मों को फर्जी बताया है, जिस पर शुभम जायसवाल ने सवाल खड़े किए हैं. यूपी STF ने भी फर्जी फर्मों से कफ सिरप सप्लाई का केस अप्रैल 2024 में दर्ज किया था.

तस्करी रूट और राजनीतिक रिश्ते पर चुप्पी

शुभम जायसवाल ने अपनी सफाई में इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि झारखंड, बिहार, असम और पश्चिम बंगाल से होते हुए कफ सिरप बांग्लादेश तक कैसे सप्लाई हो रहा था. वहीं, शुभम जायसवाल ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह व अन्य नेताओं के साथ वायरल फोटो-वीडियो के बाद भी किसी भी रिश्ते से इनकार किया है. जबकि, शुभम खुद सोशल मीडिया पर धनंजय सिंह को 'बड़ा भाई' बताता था.

Advertisement

FIR और एजेंसियों पर सवाल

शुभम जायसवाल ने अपनी सफाई देकर गाजियाबाद, सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली में दर्ज FIR पर सवाल खड़े किए हैं, जबकि ये मुकदमे फर्जी फर्मों से तस्करी के आरोप में दर्ज किए गए हैं. शुभम ने कार्रवाई कर रहे ड्रग्स डिपार्टमेंट और STF पर भी सवाल खड़े किए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement