बरेली में प्रॉपर्टी डीलर और पत्नी की कमरे में मिली लाश, मौके से लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस बरामद

यूपी के बरेली में प्रॉपर्टी डीलर और उसकी पत्नी का शव घर में मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दोनों का शव बेडरूम में बिस्तर पर पड़ा हुआ था. पुलिस ने घटनास्थल से एक बंदूक और गोली भी बरामद की है. एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच के बाद लगता है कि दोनों ने खुदकुशी की थी.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • बरेली,
  • 17 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक प्रॉपर्टी डीलर और उसकी पत्नी के मृत पाए जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि शनिवार को बारादरी पुलिस थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर और उसकी पत्नी का उनके ही घर में शव मिला है.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आलोक सिंह (52) और उनकी पत्नी रितु सिंह (45) के रूप में हुई है. दोनों का शव उनके कमरे के बिस्तर पर पाया गया है. इस घटना को लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि घर अंदर से बंद था और कोई बाहरी व्यक्ति वहां नहीं पहुंच सकता था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि आलोक ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके से एक लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस बरामद किया है.

पुलिस ने कहा कि फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं और विस्तृत जांच जारी है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement