जेठानी और देवरानी के बीच बिगड़ते रिश्तों से परेशान था अतीक, गिफ्ट में मिली SUV कार से बढ़ी खटास

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड की जांच कर रहे अधिकारियों ने दावा किया है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे. अफसरों का कहना है कि कुछ साल पहले एक बिल्डर ने शाइस्ता को एक एसयूवी गिफ्ट की थी, इसके बाद अशरफ की पत्नी जैनब ने अशरफ से हैसियत को लेकर ताना मारा था.

Advertisement
शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा. (File Photo) शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा. (File Photo)

संतोष शर्मा

  • प्रयागराज,
  • 12 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

माफिया अतीक अहमद के करीबी और उमेश पाल अपहरण कांड में उम्रकैद की सजा काट रहे खान सौलत हनीफ से प्रयागराज पुलिस ने पूछताछ की है. प्रयागराज पुलिस ने रिमांड के दौरान हनीफ से उमेश पाल हत्याकांड और अतीक अहमद के सिंडिकेट को लेकर सवाल जवाब किए. इस दौरान पूछताछ में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के परिवार के बीच विवाद की कहानी भी सामने आई है.

Advertisement

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे. बताया जा रहा है कि करीब 2 साल पहले प्रयागराज के बिल्डर ने अतीक की पत्नी शाइस्ता को suv कार गिफ्ट की थी. इसके बाद अशरफ की पत्नी जैनब ने विवाद खड़ा कर दिया था. जैनब ने बरेली जेल में बंद अपने पति अशरफ को कम हैसियत का ताना मारा था. 

इसके बाद अशरफ ने बिल्डर को धमकी दी, जिसके बाद बिल्डर ने जैनब को भी दो SUV गाड़ियां गिफ्ट की थीं. गाड़ी के विवाद के बाद शाइस्ता ने पैसों की जरूरत होने पर अशरफ से मदद मांगी थी तो अशरफ ने सीधे इनकार कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः जब जेल से भेजा गया अतीक का लेटर पढ़ शाइस्ता ने अखिलेश यादव पर लगाए थे ये आरोप, सामने आया Video

Advertisement

बताया जा रहा है कि जब अशरफ जेल चला गया तो उसकी पत्नी जैनब फातिमा मायके में रहने लगी थी. कई बिल्डरों और कारोबारियों से अशरफ अलग से रंगदारी और अपना हिस्सा मांगने लगा था. इस मामले को लेकर साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से पूरे मामले की शिकायत की गई थी, जिस पर अतीक ने शांत रहने को कहा था.

पूछताछ के बाद हनीफ के घर से पिस्टल और आईफोन बरामद

अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ से पूछताछ के बाद पुलिस ने 9MM की पिस्टल और कारतूस बरामद किया. अतीक ने ये पिस्टल हनीफ को दी थी, उसे हनीफ के घर से ही बरामद किया है. इसका अलावा उमेश पाल हत्याकांड की साजिश के लिए इस्तेमाल किया गया आईफोन समेत तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं. हनीफ पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप है.

पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में मिली थी भूमिका

इससे पहले पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में वकील खान सौलत हनीफ की भूमिका भी मिली थी. एनकाउंटर मे मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद और अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ का मोबाइल चैट सामने आया था. खान सौलत ने असद को उमेश पाल की तस्वीर भेजी थी. कई तस्वीरें 19 फरवरी को भेजी गईं थीं, जिसके बाद असद ने उन तस्वीरों को दूसरे शूटर्स को भेज दिया था.

Advertisement

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या

बीते 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल मर्डर केस में अतीक के वकील हनीफ को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. उमेश पाल के किडनैप केस में सौलत हनीफ को पहले ही उम्रकैद की सजा हो चुकी है और वह नैनी जेल में बंद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement