समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पत्नी डिंपल यादव की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके गैंगस्टर अतीक अहमद की कब्र से संबंधित बताकर वायरल किया जा रहा था. एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि तस्वीर पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया है. बता दें कि अखिलेश और डिंपल की तस्वीर को यह बता कर शेयर किया गया था कि वो अतीक अहमद की कब्र पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
कर्नलगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) राजीव यादव ने कहा कि जॉर्जटाउन पुलिस स्टेशन में मनोज श्रीवास्तव नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह केस स्थानीय समाजवादी पार्टी के नेता संदीप यादव की शिकायत के दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: गैंगस्टर अतीक अहमद की कब्र की नहीं है अखिलेश यादव और डिंपल की ये फोटो
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि असली तस्वीर एसपी प्रमुख अखिलेश और डिंपल यादव की उस वक्त की है, जह वो लोग मुलायम सिंह यादव की 'समाधि' पर श्रद्धांजलि देने गए हुए थे. लेकिन आरोपी मनोज श्रीवास्तव ने इस तस्वीर को गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की कब्र पर दिखाने के लिए छेड़छाड़ की.
शिकायतकर्ता संदीप यादव ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी मनोज आए दिन अखिलेश यादव और डिंपल यादव के खिलाफ तरह-तरह की फर्ती बातें और अभद्र टिप्पणियां करता रहता है.
aajtak.in