फैक्ट चेक: गैंगस्टर अतीक अहमद की कब्र की नहीं है अखिलेश यादव और डिंपल की ये फोटो

अखिलेश यादव और​ डिंपल यादव की एक फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे किए जा रहे हैं. आजतक ने उन दावों का फैक्ट चेक किया है...

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी अतीक अहमद की कब्र को नमन कर रहे हैं.
सच्चाई
ये फोटो अतीक अहमद की कब्र की नहीं बल्कि अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल की है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

क्या समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गैंगस्टर अतीक अहमद की कब्र को प्रणाम किया? अखिलेश और उनकी पत्नी डिंपल यादव की एक फोटो के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. वायरल हो रही इस फोटो में अखिलेश और डिंपल को एक छोटे मिट्टी के टीले के आगे खड़ा देखा जा सकता है. अखिलेश टीले को झुक कर प्रणाम कर रहे हैं वहीं उनकी पत्नी फूल चढ़ा रही हैं.

Advertisement


इस फोटो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स अखिलेश यादव पर तंज कस रहे हैं, “अपने गुरु अतीक अहमद की मजार पर हाजिरी लगा रहे भैयाजी”. इस कैप्शन के साथ ये तस्वीर फेसबुक और एक्स पर काफी वायरल हो रही है.

गौरतलब है कि यूपी के गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की पिछले साल पुलिस कस्टडी में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अतीक को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण केस में दोषी ठहराया था. राजनीति में सक्रिय रहे अतीक अहमद समाजवादी पार्टी के नेता भी रह चुके थे.


आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये फोटो अतीक अहमद की कब्र की नहीं बल्कि अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल की है.


इस फोटो को रिवर्स सर्च करने से हमें “एबीपी न्यूज” की 14 नवंबर, 2022 की एक फोटो गैलरी मिली. इसमें वायरल फोटो को देखा जा सकता है.

Advertisement


यहां फोटो के साथ बताया गया है कि यूपी के मैनपुरी से उपचुनाव के लिए नामांकन भरने से पहले डिंपल यादव अपने पति अखिलेश के साथ सैफई गई थीं. यहां दोनों ने मुलायम सिंह यादव के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. मैनपुरी की लोकसभा सीट मुलायम के निधन के बाद खाली हो गई थी. इस फोटो सहित एक अन्य फोटो को उस समय अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया था.

यहां साफ हो जाता है कि फोटो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. मुलायम सिंह यादव के स्मारक की फोटो को अतीक अहमद की कब्र का बताकर शेयर किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement