क्या समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गैंगस्टर अतीक अहमद की कब्र को प्रणाम किया? अखिलेश और उनकी पत्नी डिंपल यादव की एक फोटो के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. वायरल हो रही इस फोटो में अखिलेश और डिंपल को एक छोटे मिट्टी के टीले के आगे खड़ा देखा जा सकता है. अखिलेश टीले को झुक कर प्रणाम कर रहे हैं वहीं उनकी पत्नी फूल चढ़ा रही हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स अखिलेश यादव पर तंज कस रहे हैं, “अपने गुरु अतीक अहमद की मजार पर हाजिरी लगा रहे भैयाजी”. इस कैप्शन के साथ ये तस्वीर फेसबुक और एक्स पर काफी वायरल हो रही है.
गौरतलब है कि यूपी के गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की पिछले साल पुलिस कस्टडी में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अतीक को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण केस में दोषी ठहराया था. राजनीति में सक्रिय रहे अतीक अहमद समाजवादी पार्टी के नेता भी रह चुके थे.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये फोटो अतीक अहमद की कब्र की नहीं बल्कि अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल की है.
इस फोटो को रिवर्स सर्च करने से हमें “एबीपी न्यूज” की 14 नवंबर, 2022 की एक फोटो गैलरी मिली. इसमें वायरल फोटो को देखा जा सकता है.
यहां फोटो के साथ बताया गया है कि यूपी के मैनपुरी से उपचुनाव के लिए नामांकन भरने से पहले डिंपल यादव अपने पति अखिलेश के साथ सैफई गई थीं. यहां दोनों ने मुलायम सिंह यादव के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. मैनपुरी की लोकसभा सीट मुलायम के निधन के बाद खाली हो गई थी. इस फोटो सहित एक अन्य फोटो को उस समय अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया था.
यहां साफ हो जाता है कि फोटो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. मुलायम सिंह यादव के स्मारक की फोटो को अतीक अहमद की कब्र का बताकर शेयर किया जा रहा है.
अर्जुन डियोडिया