बाल शिशु गृह से चोरी हुआ 5 महीने का मासूम बरामद, महिला कर्मचारी निकली मास्टरमाइंड

प्रतापगढ़ में बाल शिशु गृह से पांच महीने के मासूम के अपहरण की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चौंकाने वाली बात यह है कि अपहरण में संस्था की ही महिला कर्मचारी शामिल थी. पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चे को मथुरा से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
महिला कर्मचारी गिरफ्तार (Photo: Representational ) महिला कर्मचारी गिरफ्तार (Photo: Representational )

aajtak.in

  • प्रतापगढ़,
  • 18 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

जिस जगह को मासूमों की सबसे सुरक्षित शरणस्थली माना जाता है, वहीं से एक पांच महीने के बच्चे का गायब हो जाना व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. यूपी के प्रतापगढ़ में बाबा उदित राज सेवा संस्थान द्वारा संचालित बाल शिशु गृह से चोरी हुआ बच्चा आखिरकार पुलिस की कोशिश और मेहनत के बाद सुरक्षित मिल गया. इस मामले में सबसे चौंकाने वाला पहलू यह सामने आया कि अपहरण में बाल गृह की ही एक महिला कर्मचारी शामिल थी.

Advertisement

बाल गृह से बच्चे का अपहरण

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबित घटना 16 जनवरी की रात की है, जब सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित बाल शिशु गृह से पांच माह का शिशु अचानक लापता हो गया. बाल गृह के प्रबंधक कमलकांत शुक्ला ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की और कर्मचारी रीना उर्फ राधिका को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

एसएसपी (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल के अनुसार, पूछताछ के दौरान रीना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मथुरा जिले के सुरीर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला सपेरा गांव से दो अन्य आरोपियों आकाश उर्फ कान्हा और उदय सिंह  को गिरफ्तार किया. इसी दौरान पुलिस ने अपहृत मासूम को भी सुरक्षित बरामद कर लिया.

Advertisement

मथुरा से सुरक्षित रिकवरी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और उसे उचित देखरेख में रखा गया है. बच्चे के सुरक्षित मिलने की खबर से प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

जांच में सामने आया कि इस वारदात को अंजाम देने में बाल गृह की कर्मचारी रीना की भूमिका अहम थी, जिसने भरोसे का फायदा उठाते हुए इस अपराध को अंजाम दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement