BJP सांसद की इंस्पेक्टर से तीखी बहस, MP ने पूछा- तू कौन सी पार्टी का कार्यकर्ता?

आगरा के कागारौल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए थे. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए होने के लिए फतेहपुर सीकरी लोकसभा राजकुमार चाहर भी पहुंचे थे. तभी ड्यूटी पर मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर का सांंसद चाहर से कार को लेकर विवाद हो गया.

Advertisement
पुलिस इंस्पेक्टर और भाजपा सांसद के बीच हुई तीखी बहस. पुलिस इंस्पेक्टर और भाजपा सांसद के बीच हुई तीखी बहस.

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 25 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

यूपी के आगरा में पुलिस इंस्पेक्टर और भाजपा सांसद के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई. दोनों के बीच हुई हॉट-टॉक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आगरा की फतेहपुरी सीकरी लोकसभा सीट से सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर की थाना सिकंदरा में तैनात इंस्पेक्टर से कार को लेकर बहस हुई थी. दोनों के बीच जमकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है. 

Advertisement

दरअसल, आगरा के कागारौल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए थे. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए होने के लिए फतेहपुर सीकरी लोकसभा से सांसद एवम भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर भी पहुंचे थे. तभी ड्यूटी पर मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर का सांंसद चाहर से कार को लेकर विवाद हो गया. 

सांसद और पुलिस इंस्पेक्टर के बीच हुई तीखी बहस

घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें सांसद पुलिस इंस्पेक्टर को हड़काते नजर आ रहे हैं. वहीं, पुलिस इंस्पेक्टर सांसद के सामने हाथ जोड़कर खड़ा नजर आ रहा है. सांसद इंस्पेक्टर पर और भड़कने लगते हैं तभी इंस्पेक्टर का पारा चढ़ जाता है. वह कहता है कि आप मुझसे ऐसे बात करेंगे क्या, मैं पुलिस वाला हूं. इसी बीच सांसद के साथ मौजूद एक व्यक्ति पुलिस इंस्पेक्टर को दूर लेकर चला जाता है और उसे शांत कराने का प्रयास करता है.

Advertisement

बीजेपी सांसद पुलिस इंस्पेक्टर से पूथते हैं कि कौन सी पार्टी का कार्यकर्ता है तू ? इस पर पुलिसकर्मी कहता है कि पुलिसवाला हूं मैं, किसी पार्टी का कार्यकर्ता नहीं हूं. वीडियो में सांसद और पुलिसकर्मी दोनों ही बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. 

देखें वीडियो...

दोनों पक्ष कुछ भी कहने से बच रहे

सांसद और पुलिस इंस्पेक्टर के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो को पुलिस विभाग और सांसद कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement