ट्रैक पर रखा था 10 फीट लंबा पाइप, बिछाए गए थे पत्थर... शामली में पायलट की सूझबूझ से टला रेल हादसा, VIDEO

दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन को पलटाने की सुनियोजित साजिश सामने आई है. घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे की है. दिल्ली से आ रही पैसेंजर ट्रेन जब शामली और बलवा स्टेशन के बीच जंगली इलाके से गुजर रही थी, उसी दौरान पायलट की नजर ट्रैक पर रखे लोहे के पाइप पर पड़ी. पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे ट्रेन समय रहते रुक गई और बड़ा हादसा टल गया.

Advertisement
रेलवे ट्रैक पर 10 फीट लंबा लोहे का पाइप रखकर ट्रेन पलटाने का प्रयास किया गया. रेलवे ट्रैक पर 10 फीट लंबा लोहे का पाइप रखकर ट्रेन पलटाने का प्रयास किया गया.

शरद मलिक

  • शामली,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई है. शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर करीब 10 फीट लंबा लोहे का पाइप रख दिया था. ट्रैक पर भी पत्थर बिछा दिए थे. हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया. घटना शनिवार रात की है. 

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 64021 दिल्ली से यूपी के शामली की ओर जा रही थी. रास्ते में उसे पटरी से उतारने की सुनियोजित साजिश रची गई. रात करीब 10:30 बजे ट्रेन जब शामली और बलवा स्टेशन के बीच पहुंची तो ट्रैक पर पाइप रखे मिले. ट्रैक पर पत्थर बिछाए गए थे. एक लोहे का पाइप 10 फीट लंबा था. हालांकि, पायलट ने सूझबूझ दिखाई और ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि पायलट ने ट्रैक पर दूर से पाइप देख लिया था. इस पर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. काफी देर तक ट्रेन जंगल में खड़ी रही, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. वीडियो में देखा जा रहा है कि ट्रैक पर पत्थर बिछे हैं और लंबे पाइप भी रखे गए हैं.

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और शामली पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे. अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के इलाके में छानबीन भी की. 

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि लोहे के ये पाइप नलकूप से चोरी किए गए थे, जिन्हें बाद में रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया. इस पूरे मामले की फिलहाल गंभीरता से जांच-पड़ताल की जा रही है.

Advertisement

लोको पायलट की सतर्कता से ना सिर्फ एक बड़ा हादसा टल गया, बल्कि ट्रेन में सफर कर रहे हज़ारों यात्रियों की जान भी बच गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement